पॉपुलर फिल्म 'रोजा' की लीड एक्ट्रेस मधु, पैन इंडिया फिल्म 'शाकुंतलम' से कमबैक करने वाली हैं.
एक्ट्रेस, लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री से गायब रहीं. या यूं कहें कि गायब रहने पर मजबूर रहीं.
मधु ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शॉकिंग खुलासा किया है. उनका कहना है कि शुरुआती करियर में उन्होंने इंडस्ट्री में काफी सेक्सिजम झेला.
साथ ही उन्हें टाइपकास्ट किया गया. इस बीच उन्होंने शादी करने का फैसला लिया. बिजनेसमैन आनंद शाह से शादी की. आज इनकी दो बेटियां हैं.
मधु ने कहा कि मुझे फिल्में तो मिल रही थीं, पर उस तरह के रोल्स ऑफर नहीं हो रहे थे जो मैं चाहती थी.
"जिस जमाने में मैं फिल्म इंडस्ट्री का जाना- माना चेहरा था, उस समय हीरोइनों को काफी टाइपकास्ट किया जाता था."
"हीरोइनों को केवल नाचने, गाने, रोमांटिक सीन्स करने तक ही देखा जाता था."
"उस समय जो फिल्में बनती थीं उनमें पूरा क्रेडिट एक्शन हीरो को दे दिया जाता था. इसी दौरान मैं अपने लाइफ पार्टनर से मिली."
"एक समय मेरे करियर में ऐसा आया, जब मुझे लगा कि मैं कुछ और अच्छे रोल कर सकती हूं जो मुझे नहीं ऑफर हो रहे थे. ऐसे में मैंने अलविदा कहना चुना."