TV एक्ट्रेस रूपल त्यागी को नहीं मिल रहे अच्छे रोल, बोलीं- काम पाने के लिए न जाने...

1 May 2025

Credit: Roopal Tyagi

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस रूपल त्यागी आजकल पर्दे से गायब नजर आ रही हैं. आखिरी बार इन्हें साल 2021 में 'रंजू की बेटियां' में देखा गया था. 

एक्ट्रेस का छलका दर्द

इस सीरियल के बाद से ही रूपल एक्टिंग फील्ड से गायब हैं. दरअसल, रूपल को अच्छे रोल्स ऑफर नहीं हो रहे हैं. 

बतौर एक्टर उन्हें खुद के लिए काम ढूंढने में दिक्कतें हो रही हैं. रूपल ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक्टर्स काम को लेकर काफी परेशान हो रहे हैं. 

रूपल आजकल यूएस घूमने के लिए गई हुई हैं. अपने करियर में रूपल ने काफी पैसा कमाया है. ऐसे में वो अगर 4 साल से बिना काम के घर हैं तो उनपर इस बात का असर नहीं है. 

रूपल इस समय यूएस में अपनी ट्रिप एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा- मुझे नए देश जाना और वहां के कल्चर के बारे में जानना पसंद है. 

"मुझे एक नया एक्स्पीरियंस यहां मिल रहा है. लेकिन अगर काम की बात करूं तो वो मेरे पास नहीं है. मैं अच्छा काम ढूंढ रही हूं. मुझे अच्छा रोल मिलता है तो ही मैं करूंगी."

"वैसे एक अच्छा रोल मिलने में सिर्फ मुझे ही नहीं, बल्कि काफी सारे एक्टर्स को परेशानी हो रही है. मैं बहुत सारे चैलेंजेज फेस कर रही हूं."