5 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट सामने आ गई है. इस साल शाहरुख, सलमान और आमिर खान को पीछे छोड़ एक शख्स बॉलीवुड का इकलौता अरबपति बन गया है.
फोर्ब्स 2025 बिलियनेयर लिस्ट सामने आ गई है. इसमें दुनियाभर के अमीर लोगों के नाम शामिल हैं. इसमें भारत के 205 लोग हैं, जिनमें बॉलीवुड से जुड़े नाम भी हैं.
तीनों खान्स को कमाई के मामले में पीछे छोड़ने वाले कोई और नहीं बल्कि फिल्म प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन रॉनी स्क्रूवाला हैं. उनकी नेट वर्थ 1.5 बिलियन डॉलर है. जबकि तीन खान्स की मिलाकर 1.38 बिलियन डॉलर है.
रॉनी की नेटवर्थ उन्हें इंडस्ट्री के हर स्टार से तो अमीर बनाती ही है. साथ ही सभी की कमाई मिलाकर भी उनके जितनी नहीं है. शाहरुख खान की नेट वर्थ 770 मिलियन डॉलर यानी 6585 करोड़ रुपये है.
सलमान खान की नेटवर्थ 390 मिलियन डॉलर यानी लगभग 3335 करोड़ रुपये और आमिर खान की नेटवर्थ 220 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 1900 करोड़ रुपये है.
वहीं भारतीय करेंसी के हिसाब से रॉनी स्क्रूवाला की नेटवर्थ लगभग 1,28,29 करोड़ रुपये है. यानी वो अरबपति हैं. उनके अलावा आदित्य चोपड़ा की नेटवर्थ 800 मिलियन डॉलर यानी लगभग 6842 करोड़ रुपये है.
रॉनी स्क्रूवाला ने अपने करियर की शुरुआत एक टूथब्रश कंपनी को खोलने से की थी. 1990 में उन्होंने UTV की शुरुआत की. 2017 में उन्होंने RSVP मूवीज प्रोडक्शन हाउस खोला था.
रॉनी स्क्रूवाला, बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों जैसे 'स्वदेस', 'जोधा अकबर', 'रंग दे बसंती', 'उरी', केदारनाथ' संग अन्य को प्रोड्यूस कर चुके हैं.