18 July 2025
Photo: Instagram @amitabhbachchan, @ronitboseroy
एक्टर रोनित रॉय आज के समय में एंटरटेममेंट इंडस्ट्री पर छाए हुए हैं. उनकी एक्टिंग और परफॉरमेंस की हर तरफ तारीफ होती है.
Photo: Instagram @ronitboseroy
रोनित टीवी पर भी काफी सालों तक राज कर चुके हैं. जब उन्होंने एकता कपूर के दो हिट सीरियल्स में काम किया था, तब उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई थी जिसके बाद उन्हें टीवी का 'अमिताभ बच्चन' कहा गया.
Photo: Instagram @ronitboseroy
मगर रोनित का मानना था कि ये सम्मान उनके लायक नहीं क्योंकि बिग बी का स्ट्रगल उनसे कई गुना ज्यादा था. हाल ही में एक्टर ने अमिताभ बच्चन संग तुलना होने पर बात भी की जिसमें उन्होंने अपने अंदर आए बदलावों का भी जिक्र किया.
Photo: Instagram @ronitboseroy
रोनित ने हिंदी रश को बताया, 'ये तुलना हो ही नहीं सकती. मैं उनके साथ बैठा हूं और उनसे बातें भी हुई हैं. मेरे मन में कोई शक नहीं है कि उनका स्ट्रगल मुझसे बड़ा था. वो कई चीजों से लड़े, बाहर आए और जीते, ये बहुत बड़ी बात है.'
Photo: Instagram @amitabhbachchan
'मुझे बहुत गर्व है कि लोगों ने मुझे टीवी का अमिताभ बच्चन कहा. लेकिन इससे मेरी जिंदगी भी बदली. एक वक्त पर मुझे खर्चों के बारे में नहीं सोचना पड़ता था. मुझे टीवी में आने के कुछ सालों बाद ही AB ऑफ टीवी कहा गया.'
Photo: Instagram @amitabhbachchan
'एक दिन मेरी पत्नी और मैं कहीं जा रहे थे, तो उन्होंने मुझसे कहा कि अब आप अपनी आदतें बदलो और उन्हें फॉलो करो. आप कोई ऐसी गलती ना करें जिसका बुरा असर बाद में बिग बी पर पड़े.'
Photo: Instagram @ronitboseroy
रोनित ने आगे अपनी बदलीं आदतों का जिक्र किया, 'मैंने वो सबकुछ किया था, जो एक जवान लड़का करता. ड्रग्स तो नहीं मगर खूब शराब पीता था. अब मैं ड्रिंंक नहीं करता. काम पर कभी लेेट नहीं जाता.'
Photo: Instagram @ronitboseroy
'फिर कुछ बुरी आदतें जो सोच में होती है जैसे जलन. ये सब बदलने लगा जबसे मेरा नाम अमिताभ बच्चन के साथ जुड़ने लगा था.' बात करें रोनित की टीवी जर्नी की, तो वो 'क्योंकि सास...' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे शोज में नजर आ चुके हैं.
Photo: Instagram @ronitboseroy