इतनी बड़ी हो गई है टीवी के मिस्टर बजाज की बेटी, देखकर फैंस हुए हैरान

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

20 मई 2023

टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' में मिस्टर बजाज का रोल निभाने वाले रोनित रॉय दिन-ब-दिन जवान होते जा रहे हैं. लेकिन असल में वो 18 साल की बेटी के पिता है.

बड़ी हो गई रोनित की बेटी

रोनित रॉय की बेटी Aador Roy 18 साल की हो गई हैं. हाल ही में एक्टर ने आलीशान अंदाज में बेटी का जन्मदिन मनाया था.

रोनित ने 14 मई को बेटी के साथ अपनी वीडियो शेयर की थी. इसमें वो सेलिब्रेशन के लिए शैम्पेन खोलते नजर आ रहे थे.

18 साल की Aador को देखकर फैंस हैरान रह गए थे. उनका कहना था रोनित इतने जवान दिखते हैं और उनके इतने बड़े बच्चे हैं.

रोनित रॉय अपनी बेटी के बेहद करीब हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा था कि कभी वो बेटी को अपनी गोद में उठाकर घूमा करते थे और अब अचानक वो 18 साल की हो गई हैं.

रोनित रॉय ने एक्ट्रेस और मॉडल नीलम सिंह से शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं- बेटी Aador और बेटा अगस्त्य.

कम ही लोग जानते हैं कि रोनित ने नीलम से दूसरी शादी की थी. उनकी पहली शादी जोआना नाम की महिला से हुई थी. 

पहली शादी से भी रोनित की एक बेटी है, जिसका नाम Ona है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Ona की उम्र 32 साल है.

तीन बच्चों के पिता रोनित रॉय 57 साल के हैं. लेकिन उन्हें देखकर लगता है कि वो समय के साथ जवान होते जा रहे हैं. कई फैंस उनकी फिटनेस से इम्प्रेस हैं और उनपर मरते हैं.