प्याज-रोटी खाकर गुजारे दिन, गरीबी याद कर रो पड़ा एक्टर, सालों बाद बना करोड़पति

12 July 2025

Credit: Youtube Screenshot 

आज रोनित रॉय किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. सालों की मेहनत के बाद उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. लेकिन एक वक्त ऐसा था, जब उन्होंने प्याज-रोटी खाकर दिन गुजारे हैं.

रो पड़े रोनित रॉय

Credit: Instagram @ronitboseroy

एक्टर ने बताया कि मुंबई में शुरुआती दिनों में उन्होंने बहुत सारी मुश्किलें झेली हैं. बीते दिनों को याद कर वो भावुक भी हो गए.

Credit: Instagram @ronitboseroy

हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'बांद्रा स्टेशन के बाहर एक ढाबा है. हर रात मैं वहां खाना खाने जाता था. मैं दिन में एक बार ही खाने का खर्च उठा सकता था.'

Credit: Instagram @ronitboseroy

'एक दिन काली दाल-रोटी मिलती थी. अगले दिन रोटी के साथ पालक-पनीर मिल जाता था. एक दिन मेरे पास पैसे नहीं बचे थे. मैं वहां गया और वहां काम वाले शख्स से दो रोटी और प्याज मांगी.'

Credit: Instagram @ronitboseroy

'उस शख्स ने मुझे प्याज, रोटी के साथ दाल भी दे दी और कहा कि ये मेरी तरफ से है. ये पल मेरे जहन में बस चुका है.' इतना कहकर वो भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक गए.

Credit: Youtube Screenshot

एक्टर ने कहा कि उन्हें उनकी पहली फिल्म के लिए 50 हजार रुपये मिले थे. यहां से उनकी जिंदगी में एक नया मोड़ आया और आज वो किस मुकाम पर हैं जगजाहिर है.

Credit: Instagram @ronitboseroy

रोनित का बॉलीवुड करियर फ्लॉप रहा. इसके बाद उन्होंने टेलीविजन शोज करने शुरू किए और शोहरत-दौलत दोनों कमाई. वो सिक्योरिटी एजेंसी के मालिक भी हैं. उनकी एजेंसी सैफ अली खान, आमिर खान जैसे सेलेब्स की सुरक्षा करती है. 

Credit: Instagram @ronitboseroy