फिल्म 'रोजा' से मशहूर हुईं एक्ट्रेस मधु ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को लेकर अपने प्यार के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि वो शाहरुख की सबसे बड़ी फैन हैं.
अपने इंटरव्यू में मधु बताती हैं कि उन्हें शाहरुख खान पर क्रश है. वो कहती हैं, 'जब क्रश की बात आती है तो मेरे दिमाग में पहला नाम शाहरुख खान का आता है.'
'उनका करिश्माई अंदाज, जो भी वो स्क्रीन पर करते हैं, जो वो रिप्रेजेंट करते हैं. मुझे पसंद है. मैं उनकी सबसे बड़ी फैन हूं. उनकी फिल्म फ्लॉप हो जाए, या बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई ना करे या वो खराब काम करें, मेरे लिए वो भगवान हैं.'
शाहरुख के अलावा मधु ने दूसरे एक्टर्स संग अपने नाम के जुड़ने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, 'यंग लोग जिंदगी में छोटी-छोटी चीजों के पीछे भागते हैं. उन्हें क्या पसंद है, क्या पसंद नहीं है, मेकअप करना है, ये सब चीजें तब उनके साथ होती हैं.'
एक्ट्रेस के मुताबिक, 'मैं अपने मन में दर्द लेकर नहीं चलती. मैं सिर्फ सीख अपने साथ रखती हूं. इसलिए मैंने फैसला किया था कि मैं फिल्म इंडस्ट्री में शादी नहीं करूंगी.'
'मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ था, जिसकी वजह से मुझे अपने आप को जानने का मौका मिला. सबसे बड़ी चीज जो मैंने सीखी थी, वो ये है कि मैं एक जेलेस और पोजेसिव इंसान हूं, जो एक्टर से शादी नहीं कर सकती.'
मधु ने मणि रत्नम की फिल्म 'रोजा' से अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म से उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली. अजय देवगन संग वो 'फूल और कांटे' में नजर आईं.
हाल ही में मधु ने तेलुगू फिल्म 'शाकुंतलम' में अप्सरा मेनका का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनके साथ समांथा प्रभु और देव मोहन जैसे एक्टर्स थे.