फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
6 दिसंबर 2022
दो बेटियों की मां, 53 की उम्र, ऐसे फिट रहती हैं रोजा एक्ट्रेस मधु
रोजा फिल्म का 'छोटी सी आशा...' गाना आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ रहता है.
लेकिन इसकी एक्ट्रेस मधु आपको याद हैं, जिन्होंने अपने क्यूट लुक्स से सभी का दिल जीत लिया था.
मधु अजय देवगन के साथ फिल्म फूल और कांटे में भी उनके लव इंटरेस्ट के रोल में नजर आ चुकी हैं.
मधु हाल ही में 2021 में रिलीज कंगना रनौत की थलाइवी फिल्म में अहम किरदार निभाती दिखी थीं.
एक फोटोशूट के दौरान मधु की आनंद शाह से मुलाकात हुई और 19 फरवरी 1999 को एक्ट्रेस ने शादी रचा ली.
53 साल की मधु दो बेटियों की दो हैं, 22 साल की Ameyaa और 20 साल की Keiya.
शादी के बाद मधु फिल्मों में जरा कम दिखाई दीं. 2002 में 'मुलाकात' के बाद सीधा 2008 में 'कभी सोचा ना था' फिल्म में नजर आईं.
मधु आज भी इतनी फिट हैं कि जैसे उनकी बढ़ती उम्र मानो थम सी गई है.
मधु के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं. उनके हर अंदाज पर फैंस आज भी फिदा है.
ये भी देखें
सीरियस सीन में पड़ा थप्पड़, नहीं रुकी अक्षय की हंसी, करीना संग दे रहे थे शॉट
शादी के 6 साल बाद प्लान किया बेबी, दीपिका पर नहीं था प्रेग्नेंसी का दबाव, बोलीं- मेरी बॉडी...
मुकेश छाबड़ा ने फराह खान के कुक दिलीप को दिया धक्का? पीछे पड़े ट्रोल्स, बोले- रूड बिहेवियर
पैप्स से नन्ही बेटी को दूर रखती हैं दीपिका, कब दिखाएंगी लाडली का चेहरा? दिया जवाब