31 July 2025
Photo: Instagram @rohmanshawl
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल कभी रिलेशनशिप में थे. लेकिन उनका अफेयर चला नहीं और ब्रेकअप हो गया. हालांकि रिश्ता टूटने के बाद भी वो दोस्त बने हुए हैं.
Photo: Instagram @rohmanshawl
हाल ही में रोहमन ने सुष्मिता संग अपने रिश्ते के 7 सालों को सेलिब्रेट किया. इसके बाद से कईयों ने उनके रिश्ते का सच जानने की उत्सुकता दिखाई.
Photo: Instagram @rohmanshawl
लोगों का कहना है जिस तरह वे साथ दिखते हैं, उनका पैचअप हो गया है. वो फिर से रिश्ते में हैं. वैसे वे दोनों इसे बस दोस्ती का रिश्ता बताते हैं.
Photo: Instagram @rohmanshawl
इन अफवाहों के बीच रोहमन ने एक यूजर को करारा जवाब दिया है. शख्स ने रोहमन के लिए लिखा था कि वो सुष्मिता सेन की शैडो में रहते हैं.
Photo: Instagram @rohmanshawl
एक इंस्टा यूजर ने रोहमन की सुष्मिता संग 7वीं एनिवर्सरी पोस्ट पर कमेंट किया- तुम तो फ्रेंडजोन हो. इस स्थिति से बाहर आओ और खुद को अपनाओ.
Photo: Instagram @rohmanshawl
''सिर्फ मिस यूनिवर्स की परछाई बनने के बजाय तुम अकेले रहकर बहुत कुछ कर सकते हो.'' इसका जवाब रोहमन ने बड़ी ही शांति के साथ दिया.
Photo: Instagram @rohmanshawl
वो लिखते हैं- किसी खास इंसान से जुड़ा हुआ होना मुझे कम नहीं बनाता. इससे पता चलता कि मैं किस तरह के लोगों के साथ चलना पसंद करता हूं.
Photo: Instagram @rohmanshawl
और मेरी जान, गैलेक्सीज कभी परछाईं नहीं डालतीं. वो साथ में चमकती हैं. आपको ढेर सारा प्यार. रोहमन के ग्रेसफुल जवाब को यूजर्स ने सराहा है.
Photo: Instagram @rohmanshawl
एक्स कपल ने दिसंबर 2021 में रिश्ता टूटने का ऐलान किया था. 2018 में वे पहली बार कॉन्टैक्ट में आए थे. रोहमन एक्ट्रेस की बेटियों के भी करीब हैं.
Photo: Instagram @rohmanshawl