सुष्मिता को बेशकीमती हीरा देना चाहते हैं रोहमन, सरेआम लुटाया प्यार, बोले- मेरी औकात... 

21 JULY 2025

Photo: Instagram @rohmanshawl

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की केमिस्ट्री और रिलेशनशिप को लेकर लंबे समय से चर्चा होती रही है. दोनों अक्सर साथ ही दिखते हैं.

सुष्मिता के प्यार में रोहमन

Photo: Instagram @rohmanshawl

हालांकि दोनों कह चुके हैं कि अब वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. बावजूद इसके हाल ही में रोहमन सुष्मिता के लिए पब्लिकली अपना प्यार जताते दिखे. 

Photo: Instagram @rohmanshawl

एक इवेंट में रोहमन सुष्मिता की फोटोज क्लिक करते दिखे. इसी के साथ उन्होंने सुष्मिता को डायमंड गिफ्ट करने पर बात की. 

Photo: Instagram @rohmanshawl

रोहमन ने सुष्मिता की पसंद पर बात करते हुए बताया कि उन्हें डायमंड्स बहुत अच्छे लगते हैं, लेकिन उनकी फाइनेंशियल सिचुएशन ऐसी नहीं कि वो उन्हें गिफ्ट कर सकें.

Photo: Instagram @rohmanshawl

इंस्टेंट बॉलीवुड से रोहमन ने कहा कि नहीं, जिस हिसाब के डायमंड्स उन्हें पसंद हैं, मेरी अभी इतनी औकात नहीं कि इतना बड़ा डायमंड खरीद सकूं. 

Photo: Instagram @rohmanshawl

जिस दिन उस काबिल बनूंगा, इंशाअल्लाह जरूर गिफ्ट करूंगा. सुष्मिता को 22 कैरेट्स के डायमंड पसंद हैं. 

Photo: Instagram @rohmanshawl

रोहमन आगे बोले- और इतनी महंगी चीज खरीदने के लिए मुझे अभी काफी मेहनत करनी होगी, लेकिन उम्मीद है कि वो दिन भी जल्दी आएगा. 

Photo: Instagram @rohmanshawl

जब उनसे उस डायमंड की कीमत के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा कि उन्हें इतनी बड़ी गिनती समझ में नहीं आती.

Photo: Instagram @rohmanshawl

बता दें, रोहमन सुष्मिता से 15 साल छोटे हैं. एक्टर उनकी बेटियों संग भी डीप बॉन्ड शेयर करते हैं. 

Photo: Instagram @rohmanshawl