6 FEB 2025
Credit: Instagram
अमरन फिल्म फेम रोहमन शॉल अपने से 15 साल बड़ी फेमस एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को डेट कर चुके हैं. दोनों का ब्रेकअप हुए लंबा समय हो गया है.
लेकिन उनके बॉयफ्रेंड होने का ठप्पा रोहमन के सिर से अब तक नहीं हट पाया है. एक्टर को इस वजह से काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा है.
इतना ही नहीं उनके गुड लुक्स भी उनके करियर के खूब आड़े आए. रोहमन ने कहा कि मुझे ये जानकर धक्का लगा था.
रोहमन ने न्यूज 18 से कहा कि जब मैं रिलेशनशिप में था, तो मैं काम नहीं कर रहा था. लोगों के पास मेरे बारे में लिखने के लिए मेरे रिलेशनशिप के अलावा कुछ नहीं था.
अब जब मैंने काम करना शुरू कर दिया है, तो मैं बदलाव देख रहा हूं. अब जब कोई मुझे मैसेज करता है, तो वो मेरे काम के बारे में होता है.
मैं सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड के नाम से जाना जाता था. हालांकि ये नुकसानदायक नहीं था क्योंकि मैं प्यार में था. लोग मेरे बारे में क्या लिखते हैं इससे फर्क नहीं पड़ता था.
मैं अपने रिलेशनशिप पर बहुत प्राउड करता हूं. एक औरत के नाम से जाने जाओगे तो छोटे हो जाओगे क्या? मुझे ये बुरा नहीं लगता. उसने नाम बनाने में उतनी मेहनत भी तो की है.
रोहमन ने आगे बताया कि कैसे लुक्स भी उनके करियर के आड़े आया है. वो बोले- कहा जाता है कि मॉडल्स अच्छे एक्टर नहीं बन सकते. जब मेरे हाथ से फिल्में गईं तो मुझे बहुत धक्का लगा.
ये आज भी माना जाता है जबकि कई गुड लुकिंग मॉडल्स जैसे जॉन अब्राहम, अर्जुन रामपाल और मिलिंद सोमन ने अपने आप को साबित किया है.