28 JULY 2025
Photo: Instagram @rohmanshawl
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल एक समय पर डेट किया करते थे, फिर दोनों ने बताया कि वो ब्रेकअप कर चुके हैं. बावजूद इसके दोनों की दोस्ती गहरी है.
Photo: Instagram @rohmanshawl
रोहमन अक्सर सुष्मिता पर प्यार लुटाते दिखे हैं. दोनों साथ ही किसी भी इवेंट में स्पॉट होते हैं. अब एक्टर ने अपने रिश्ते के 7 साल पूरे होने पर एक्ट्रेस को एक पोस्ट डेडिकेट किया है.
Photo: Instagram @rohmanshawl
रोहमन ने सुष्मिता संग एक तस्वीर शेयर की जहां दोनों कोजी होते दिखे. रोहमन ने सुष्मिता के कंधे पर अपने सिर टिकाया हुआ था.
Photo: Instagram @rohmanshawl
रोहमन ने साथ ही रोमांटिक कैप्शन लिखा- आज 7 साल पूरे हुए. कुछ कहानियां अपने नाम से बड़ी हो जाती हैं, लेकिन अपने मतलब से कभी कम नहीं होतीं.
Photo: Instagram @rohmanshawl
मैंने तुम्हें शतरंज सिखाया, और अब तुम बिना किसी दया के मुझसे खेल जीत जाती हो. तुमने मुझे तैरना सिखाया, एक पानी से डरने वाली आत्मा को गहरे पानी में ले जाकर छोड़ा.
Photo: Instagram @rohmanshawl
मैं तुम्हारा धन्यवाद कैसे न करूं जो तुमने मुझे सबसे अच्छे हेयरकट दिए. हमने अपनी भूमिकाएं, डर और ताकतें बदल दीं. और शतरंज के खेल और गहरे पानी के बीच कहीं, हमें ऐसा बंधन मिला जो हर लेबल से ऊपर था.
Photo: Instagram @rohmanshawl
न हम आशिक थे, न अजनबी. कुछ ज्यादा कोमल, ज्यादा खास. तुम कभी मेरी सबसे सुरक्षित जगह थी और पता नहीं कैसे आज भी हो.
Photo: Instagram @rohmanshawl
रोहमन ने आगे सुष्मिता को टैग करते हुए लिखा- जो प्यार हमने पाया, उसके लिए आभारी हूं. और जो शांत दोस्ती बची, उसके लिए भी
Photo: Instagram @rohmanshawl
सुष्मिता और रोहमन के बीच 15 साल के उम्र का फासला है. इन्होंने 2018 में डेट करना शुरू किया था, फिर 2021 में ब्रेकअप कर लिया था.
Photo: Instagram @rohmanshawl