शानदार आगाज के बाद क्यों फुस्स पड़ा रोहित शेट्टी का शो, नहीं मिली TRP, कहां हुई चूक?

12 Sept 2024

Credit: Instagram

'खतरों के खिलाड़ी' रियलिटी शो की दुनिया का वो शो है, जिसे काफी पसंद किया जाता है. सालों से ये शो रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं.

क्यों फुस्स पड़ा KKK14?

रोहित शेट्टी के तेवर और शो में होने वाले स्टंट 'खतरों के खिलाड़ी' को दिलचस्प बनाते हैं. इसलिए दर्शक पूरे साल टीवी पर इसके आने का इंतजार करते हैं. 

इस साल भी फैन्स को 'खतरों के खिलाड़ी 14' का बेसब्री से इंतजार था. रोहित शेट्टी ने धमाकेदार अंदाज में शो का आगाज किया, लेकिन कुछ ही हफ्तों में KKK14 कहीं गुम सा हो गया है.

आलम ये है कि इस वीक खतरों के खिलाड़ी को TRP ही नहीं मिली और शो TRP लिस्ट से बाहर हो गया. क्या वजह हो सकती है, जो लोग इसे देखना पसंद नहीं कर रहे हैं.

शो की शुरुआत अच्छी हुई थी, लेकिन दूसरे ही हफ्ते में आसिम रियाज स्टंट को लेकर शो के मेकर्स से भिड़ गए. इसके बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया. 

आसिम वाला मुद्दा इतना बड़ा हो गया कि लोगों को शो, 'खतरों के खिलाड़ी' से ज्यादा बिग बॉस हाउस लगने लगा. 

इतने सालों में हमने 'खतरों के खिलाड़ी' में सिर्फ स्टंट और कंटेस्टेंट्स की मस्ती देखी है. ये पहला सीजन है, जब बेवजह शो में कृष्णा श्रॉफ और अभिषेक का रोमांटिक एंगल बनाया जा रहा है. 

शिल्पा शिंदे और कृष्णा श्रॉफ शो से बाहर हो गई थीं. दोनों ही स्टंट करने में बहुत ज्यादा स्ट्रांग नहीं थीं, लेकिन फिर भी दोनों को 'खतरों के खिलाड़ी' में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री मिली. 

जबकि शिल्पा से ज्यादा स्ट्रांग आशीष मल्होत्रा और अदिति शर्मा थे. शो में दोनों को काफी पसंद किया जा रहा था, क्योंकि आशीष और अदिति शिल्पा से कम ड्रामेटिक थे. इसलिए उन्हें शो पर नहीं बुलाया गया.

कई बार शो में रोहित शेट्टी को कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाते देखा गया. लेकिन इस सीजन रोहित शेट्टी भी कंटेस्टेंट्स के प्रति कुछ ज्यादा नरम दिख रहे हैं. 

सच कहें तो 'खतरों के खिलाड़ी' के इस सीजन में स्टंट से ज्यादा कंटेस्टेंट्स के ड्रामे देखने को मिल रहे है. जिससे जनता एंटरटेन नहीं, बोर हो रही है. यही वजह है कि शो नहीं चल रहा है. क्योंकि नाटक देखने के लिए सास-बहू शो और बिग बॉस ही काफी है.