23 अप्रैल 2025
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
डायरेक्टर रोहित शेट्टी और सुपरस्टार शाहरुख खान की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. दोनों ने मिलकर फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' बनाई थी, जो आज भी दर्शकों की फेवरेट है.
'चेन्नई एक्सप्रेस' के सुपरहिट होने के बाद शाहरुख और रोहित फिर एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आए और दोनों ने फिल्म 'दिलवाले' बनाई. हालांकि ये बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली.
तब से माना जाने लगा कि एक्टर और डायरेक्टर के बीच अनबन हो गई है. दोनों ने तब से दोबारा किसी प्रोजेक्ट पर काम भी नहीं किया है. अब रोहित शेट्टी ने बताया है कि आखिर सच क्या है.
कोमल नहाटा के पॉडकास्ट गेम चेंजर्स में बातचीत के दौरान रोहित शेट्टी ने साफ कर दिया कि उनके और शाहरुख के बीच कोई अनबन नहीं हुई है. वो बोले, 'नहीं, ऐसा नहीं है.'
उन्होंने आगे कहा, 'एक रिस्पेक्ट है हमारे बीच में और दिलवाले के बाद ये हुआ कि तुरंत हमने हमारे खुद के प्रोडक्शन हाउस खोले. हमने फैसला किया कि हम खुद की फिल्में बनाएंगे.'
'अगर नुकसान हो भी तो हमारा हो, जबकि नुकसान हुआ नहीं था.' रोहित ने ये भी साफ किया कि 'दिलवाले' को भले ही भारत में ठंडा रिस्पॉन्स मिला हो, लेकिन विदेश में ये बड़ी हिट साबित हुई थी.
रोहित शेट्टी ने एक्टर अजय देवगन से भी अपने बॉन्ड पर बात की. उन्होंने कहा कि अजय उनके लिए बड़े भाई जैसे हैं. वो एक्टर संग गहरा बॉन्ड शेयर करते हैं.