'नोटों से भरा बैग देते थे प्रोड्यसर्स, मैं कर देता था काम को इनकार' एक्टर का खुलासा

3 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्टर रोहित रॉय टेलीविजन के पॉपुलर एक्टर रहे हैं. 90 के दशक में वो अपने करियर के पीक पर हुआ करते थे, कहा जाता था कि वो जो भी शो करेंगे वो हिट ही होगा.

एक्टर का छलका दर्द

रोहित का कहना है कि करियर में सक्सेस मिलने के बाद उन्हें ये गलतफहमी हो गई थी कि कोई भी शो उनकी वजह से हिट होता है और यही कारण रहा कि उन्होंने गलत फिल्में चुनी.

एक इंटरव्यू में रोहित ने बताया कि "एक समय मैं फिल्म स्टार्स से भी ज्यादा पॉपुलर था और इसी वजह से मैं ओवर-कॉन्फिडेंट फील करने लगा था. मैं अपना काम तो ठीक से कर रहा था, पर मुझे लगने लगा कि मेरे पास मिडास टच है."

रोहित बताते हैं कि "मैं खराब तरीके से काम कर रहा था, पर फिर भी शो को अच्छी टीआरपी मिल जाती थी. मुझे लगने लगा कि मैं कुछ भी करुं लोग देखेंगे ही. मैंने गलत फिल्में चुनी, जिनके साथ काम कर रहा था वो लोग भी गलत थे और जो स्क्रिप्ट मैंने चुनी वो भी खराब थी."  

रोहित ने बताया, "मुझे लगता था कि अगर मैं फिल्म में काम कर रहा हूं, तो लोग जरूर देखने आएंगे. कई प्रोड्यूसर्स मुझे पैसो से भरा बैग देकर कहते थे कि हमारे साथ काम करो पर मैं मना कर देता था."

रोहित बताते हैं कि "1990 में लोग मुझे लाखों रुपये ऑफर करते थे, जबकि उस समय ये बहुत बड़ी रकम होती थी, पर मैं फिर भी मैं ऐसे ऑफर्स को ठुकरा देता था क्योंकि मैं वो काम करना चाहता था, जिसमें मुझे मजा आए." 

रोहित ने बताया, "एक बार शेखर सुमन ने मुझे कहा था कि तुम पायलट क्यों नहीं कर रहे, तो मैंने कहा क्या करुंगा करके. वो कहने लगे तुम बंगला खरीद सकते हो, पर मैंने उनकी बात नहीं मानी और आज मुझे अफसोस होता है कि मैंने क्यों इतने अच्छे शोज के ऑफर्स ठुकरा दिए." 

रोहित ने कई टीवी शोज में काम किया है, जो काफी सफल भी रहे थे. इसके अलावा वो 'आंखो में तुम हो', 'कोई किसी से कम नहीं' और 'काबिल' जैसी बहुत सारी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, रोहित कुछ समय पहले बंगाली फिल्म 'Chengiz' में दिखाई दिए थे. फिलहाल वो रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' में पार्टिसिपेंट के तौर पर नजर आ रहे हैं.