7 MARCH 2024
Credit: Instagram
रोहित रॉय आज टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में फेमस हैं. उन्हें अपने डेब्यू शो स्वाभिमान से जबरदस्त सक्सेस मिली थी.
नई-नई मिली शोहरत को रोहित ने खूब एंजॉय किया था. लेकिन घमंड में चूर एक्टर ने कई गलत फैसले ले डाले. फिर बुरे फेलियर को देखा.
मिर्ची प्लस से बातचीत में रोहित ने बताया कैसे वो एरोगेंट हो गए थे. उन्होंने कहा- जब मैं एक्टिंग में आया, स्वाभिमान शो किया. वो बड़ा हिट हुआ.
रातोरात शोहरत मिली. अपनी सक्सेस के लिए मुझे खास मेहनत नहीं करनी पड़ी थी. अगर ऐसा होता तो मैं इस प्रोसेस की रिस्पेक्ट करता.
मैं ट्रेन्ड एक्टर नहीं था. मेरी सफलता मेरे दिमाग में चढ़ गई थी. मुझे लगने लगा था जो चीज मैं छूऊंगा वो सोना बन जाएगी. मैं घमंडी हो गया, मुझसे धैर्य नहीं रहा.
मेरा ये अनफिल्टर्ड बिहेवियर काम नहीं किया क्योंकि लोग मुझे स्टार की तरह देख रहे थे. स्टार का ऐसा बिहेवियर स्वीकार नहीं किया जा सकता. मैं इसे अच्छे से हैंडल कर सकता था लेकिन मैं तब यंग और ढीठ था.
मेरे दोस्त भी मेरी सक्सेस का मजा ले रहे थे. पत्नी मानसी ने मुझे मेरी एक्टिंग का फीडबैक दिया. कहा- तुम्हें एक्टिंग नहीं आती. बस अमिताभ बच्चन को कॉपी करते हो.
मैंने मानसी को कहा- मुझे एक्टिंग नहीं आती. लेकिन पूरा देश मुझे सेलिब्रेट कर हा है. अगर उस वक्त मैंने पत्नी की बात मान ली होती, तो मैं एक्टिंग जल्दी सीख जाता.