1 May 2025
Credit: Rohit Purohit
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम रोहित पुरोहित पिता बनने वाले हैं. पत्नी शीना बजाज संग इन्होंने हाल ही में प्रेग्नेंसी रिवील की.
शादी के 7 साल बाद दोनों को पेरेंट्स बनने का सौभाग्य मिल पाया है. ये गुडन्यूज फैन्स के साथ शेयर कर दोनों ही बेहद खुश हैं.
हाल ही में हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में रोहित ने बताया कि हम दोनों के लिए ये फेज काफी खुशनुमा है. हमने बहुत इंतजार किया है.
"काफी साल तक शीना कुछ स्वास्थ्य संबंधी चीजों को फेस कर रही थी, जिसकी वजह से हम पेरेंट्स नहीं बन पा रहे थे. हम दोनों ही अपने परिवार को बढ़ाना चाहते थे."
"पर जब होना होता है, तभी होता है. हम दोनों के लिए ये मिरेकल से कम नहीं. पिछले साल जुलाई के महीने में शीना ने अपना आखिरी शो किया था."
"हम दोनों का फोकस उसके बाद से ही बेबी प्लानिंग को लेकर था. समय लगा, फिर इस साल जनवरी के महीने में हम लोगों को खुशखबरी मिली."
"हमारी शादी को 7 साल हो गए हैं और इतने साल के इंतजार के बाद हमें ये खुशखबरी मिलना, बहुत बड़ी बात है. बेबी के आने को लेकर हम दोनों बहुत एक्साइटेड हैं."