जब दीपिका संग फेडरर ने खेला था टेनिस
महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने संन्यास का ऐलान किया है.
41 साल के फेडरर ने ट्विटर पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्टि की.
बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए साल 2014 में एक लम्हा ऐसा आया था, जब टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर के साथ वे रूबरू हुए थे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी रोजर फेडरर संग एक मैच खेला था.
आमिर खान के बेटे आजाद का रोजर फेडरर से परिचय दीपिका पादुकोण ने ही तो कराया था.
मैच के दौरान दोनों एक्ट्रेस और रोजर फेडरर के बीच काफी बातें भी हुई थीं.
टेनिस कोर्ट में आमिर खान और रोजर फेडरर के बीच काफी हंसमुख मोमेंट दिखा था.
रितेश देशमुख हाथ में रैकेट नहीं पकड़ा पा रहे थे. वहीं, अक्षय कुमार, रोजर फेडरर संग हाथ मिलाते दिखे थे.
लारा दत्ता और अमिताभ बच्चन ऑडियन्स का हिस्सा रहे थे.
दीपिका पादुकोण की रोजर फेडरर से एक बार फिर मुलाकात हुई थी, जब दोनों मेट गाला में टकराए थे. साल था 2018.