हिना की शोहरत से जलते हैं पति रॉकी? कबूला पत्नी से कम है कमाई, बोले- उनकी दौलत...

21 Aug 2025

Photo: Instagram @realhinakhan

हिना खान और रॉकी जायसवाल टीवी इंडस्ट्री के एडोरेबल कपल हैं. कैंसर जर्नी के दौरान रॉनी ने पत्नी हिना को एक पल के लिए अकेला नहीं छोड़ा.

रॉकी का हेटर्स को जवाब

Photo: Instagram @rockyj1

रॉकी ने पिंकविला संग बातचीत में उन हेटर्स को जवाब दिया, जो कहते हैं कि वो हिना की नेटवर्थ और फेम से इनसिक्योर हैं.

Photo: Instagram @rockyj1

रॉकी ने कहा- लोग कहते हैं मैंने हिना की पोजिशन, दौलत या रुतबे का फायदा उठाकर जिंदगी में कुछ हासिल किया है.

Photo: Instagram @rockyj1

''लेकिन ये सोच कहां से आती है? ये उन लोगों की चाहत से आती है, जो पूरी नहीं हो पाई, मगर मैंने अपनी जिंदगी में हासिल कर लिया है.''

Photo: Instagram @rockyj1

''सच कहूं तो जितना भी मैं कमाता हूं, वो हिना की कमाई के बराबर नहीं है. वो तो अपने आप में एक स्टार है. क्या हिना के स्टार होने का फायदा मुझे मिलता है?''

Photo: Instagram @realhinakhan

''हां, बिल्कुल. लेकिन क्या हम सिर्फ उसी वजह से साथ हैं? बिल्कुल नहीं. मुझे कोई इनसिक्योरिटी नहीं है. ''

Photo: Instagram @rockyj1

''मुझे पता है अगर मैं हिना के साथ कहीं भी जाऊं, तो उनका नाम, उनकी पहचान और लोगों की तरफ से मिलने वाला रिस्पॉन्स मेरे लिए कम और उनके लिए ज्यादा होगा.''

Photo: Instagram @rockyj1

''इसकी वजह से क्या मैं गुस्सा करूं? इसके लिए इनसिक्योर क्यों फील करूं? मैं उनको वैसे ही प्यार करता हूं, ये सब उनकी सफलता की वजह से नहीं है.''

Photo: Instagram @rockyj1

वर्कफ्रंट पर हिना और रॉकी इन दिनों रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में नजर आ रहे हैं. दोनों को साथ में देखना फैंस के लिए ट्रीट है.

Photo: Yogen Shah