21 AUG 2025
Photo: Yogen Shah
हिना खान और रॉकी जायसवाल आइडल कपल माने जाते हैं. पत्नी की कैंसर जर्नी में वो हर पल उनके साथ रहे. रॉकी ने हिना की सेहत का ख्याल रखा.
Photo: Yogen Shah
रॉकी और हिना के स्टारडम की तुलना करें तो वो काफी पीछे हैं. हिना टीवी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड हीरोइनों में शुमार की जाती हैं.
Photo: Yogen Shah
इन दिनों रॉकी पत्नी के साथ रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में नजर आ रहे हैं. उन्हें नेपो पति का टैग भी मिल रहा है.
Photo: Instagram @rockyj1
ऐसे में हिना को लेकर कईयों ने कहा कि वो पत्नी के स्टारडम को कैश कर रहे हैं. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में रॉकी ने इस पर रिएक्ट किया है.
Photo: Instagram @rockyj1
रॉकी ने कहा कि उन्होंने कभी पब्लिक अटेंशन और सेलेब्रिटी स्टेट्स की चाहत नहीं रखी. वो कहते हैं- मैंने इसके बारे में कभी सोचा ही नहीं था.
Photo: Instagram @rockyj1
मुझे पता है हिना सेलेब्रिटी है. वो स्टार है. मुझे अपनी पोजिशन पता है. मेरा प्लेसमेंट क्या है मैं जानता हूं.
Photo: Instagram @rockyj1
रॉकी का मानना है कि उनकी पहचान पत्नी के फेम के साथ नहीं बंधी हुई है. वो किसी के पीछे लगकर अपनी पहचान बनाने वालों में से नहीं हैं.
Photo: Instagram @rockyj1
ऐसा वो कभी नहीं चाहते थे. वो ऐसे इंसान नहीं हैं जिसे बहुत सारा ग्लैमर और अटेंशन पाने की ख्वाहिश हो. वो अपनी क्रिएटिव संतुष्टि पर काम करना पसंद करते हैं.
Photo: Instagram @rockyj1
उन्हें कभी फेम की भूख नहीं रही. उन्होंने करियर में जो भी फैसले लिए वो उनकी पर्सनल ग्रोथ से जुड़े हुए रहे. उनमें कुछ नया करने की चाहत है.
Photo: Yogen Shah