मचअवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. रिलीज होते ही ट्रेलर इंटरनेट पर ट्रेंड भी करने लगा है.
ट्रेलर में अनन्या को देखा क्या?
यकीनन अब तक आपने भी फिल्म का ट्रेलर देख लिया होगा. पर ट्रेलर देखने के बाद भी एक खास चीज नोटिस नहीं की होगी.
करण जौहर की फिल्म के ट्रेलर में हमें फैमिली ड्रामा, इमोशन्स, रोमांस और झगड़ा सब देखने को मिला. इसके अलावा ट्रेलर में रणवीर संग अनन्या पांडे डांस करती दिखीं.
ट्रेलर में अनन्या रेड कलर की शिमरी कट-आउट ड्रेस में काफी स्टनिंग लगीं. वो रणवीर के साथ जिस तरह डांस कर रही थीं, उसे देखकर लगा कि मूवी में उनका एक पार्टी नंबर हो सकता है.
इससे पहले करण या अनन्या ने फिल्म में अपने कैमियो का जिक्र नहीं किया था. इसलिए ट्रेलर में उन्हें देखना फैंस के लिए एक सरप्राइज है.
रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी में अनन्या और रणवीर को साथ में डांस करते देखना दिलचस्प होने वाला है.
अलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म में जया बच्चन, शबाना आजमी, धर्मेंद्र भी अहम रोल में दिखेंगे.