'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है. फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. ऐसे में स्टारकास्ट की फीस पर भी चर्चा हो रही है.
आलिया को मिली कितनी फीस?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर की फिल्म के लिए रणवीर सिंह ने 25 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. वहीं आलिया भट्ट की फीस 10 करोड़ है.
ये तो बात हुई आलिया और रणवीर की. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया कि फिल्म के लिए धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन को एक-एक करोड़ रुपये दिए गए हैं.
आलिया और रणवीर की फीस तो ठीक थी, लेकिन जया, धर्मेंद्र और शबाना आजमी की पेमेंट चौंकाने वाली थी. इसलिए लोगों ने इस पर सवाल करना शुरू किया.
हालांकि, परेशान होना वाली बात नहीं है. धर्मा प्रोडक्शन के सूत्रों ने स्टारकास्ट की फीस का खुलासा कर दिया है.
धर्मा प्रोडक्शन के सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट्स में फिल्म की स्टारकास्ट की जो फीस बताई जा रही है. वो सच नहीं है.
सूत्रों का कहना है कि करण जौहर कभी भी लीजेंड एक्टर्स को इतनी कम फीस देकर उनकी इंसल्ट नहीं करेंगे. शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन को उससे ज्यादा फीस मिली है, जितनी बताई जा रही है.
वहीं रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फीस लगभग सही है. हालांकि, स्टारकास्ट की फीस को लेकर अब तक ऑफिशियल कुछ नहीं कहा गया.
आलिया-रणवीर स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.