'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से सामने आईं नई फोटोज, रिवील हुआ मेजर ट्विस्ट!

25 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने वाले वाले हैं. अब इस फिल्म से नए फोटोज वायरल हुए हैं.

फिल्म के सीन्स वायरल

धर्मा प्रोडक्शन के इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म से जुड़े कुछ फोटोज शेयर किए गए हैं. इनपर ध्यान दिया जाए तो फिल्म की कहानी को लेकर अंदाजा लगाया जा सकता है.

एक फोटो में शबाना आजमी के हाथ में लाल मफलर है. दूसरी फोटो में धर्मेंद्र के हाथ में भी इसी तरह का लाल मफलर को देखा जा सकता है. दोनों कुछ याद करते हुए मुस्कुरा रहे हैं.

खास बात ये है कि धर्मेंद्र इस फिल्म में रणवीर सिंह के किरदार रॉकी रंधावा के दादा का रोल निभा रहे हैं, वहीं शबाना, आलिया भट्ट के किरदार रानी चटर्जी की दादी बनी हैं.

नई फोटोज में जया बच्चन को भी देखा जा सकता है. ब्लू सूट -सलवार पहने वो मुस्कुरा रही हैं. जया, धर्मेंद्र की पत्नी और रणवीर की दादी के रोल में हैं.

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के भी दो नए लुक और रोमांटिक अंदाज नई फोटोज में दिख रहे हैं. एक्ट्रेस व्हाइट और पिंक साड़ी पहने हैं.

इन सभी फोटोज के बीच एक तस्वीर आपका दिल एक्स्ट्रा खुश कर देगी. इसमें धर्मेंद्र को रणवीर के माथे को प्यार से चूमते देखा जा सकता है.

कुछ दिन पहले ही 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर रिलीज हुआ था. टीजर से साफ है कि ग्रैंड स्केल पर बनी ये फिल्म जबरदस्त होने वाली है.

इस फिल्म से करण जौहर बतौर डायरेक्टर वापसी कर रहे हैं. ये सिनेमाघरों में 28 जुलाई को रिलीज होगी.