पकड़ी गई करण जौहर की चोरी, फैन के एक वीडियो ने खोली पोल, आपने देखा?

26 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज है. हाल ही में इसका गाना ढिंढोरा बाजे रे रिलीज हुआ.

रॉकी और रॉनी हुए ट्रोल

इस गाने को लोगों को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है. रणवीर-आलिया का ये गाना यूजर्स को आइकॉनिक सॉन्ग डोला रे की याद दिला रहा है.

गाने में दुर्गा सेलिब्रेशन की धूम दिखी. रणवीर-आलिया रेड ब्राइट ट्रैडिशनल आउटफिट में ताल से ताल मिलाकर झूमते दिखे. 

एक एडिटेड वीडियो वायरल है जिसमें ढिंढोरा गाने पर यूजर ने डोला रे गाना फिक्स किया है. यकीन मानें आपको लगेगा रणवीर-आलिया डोला रे पर ही डांस कर रहे हैं.

डोला रे गाने की हर बीट पर रणवीर-आलिया के डांस स्टेप्स मैच करते हैं. ऐसा लग रहा है मानो रणवीर-आलिया माधुरी-ऐश्वर्या की जगह डांस कर रहे हैं.

यूजर ने लिखा- अगर ये डोला रे की ऑरिजनल कास्ट और कोरियोग्राफी होती, तो हमें पता नहीं चलता डोला रे जैसा भी कोई गाना था. 

दूसरे ने लिखा- करण ने भंसाली बनने की काफी कोशिश की लेकिन फेल रहे. ये करण ने कलंक में भी किया था.

एक यूजर ने लिखा- ये गाना डोला रे, मेरे ढोलना और घर मोरे परदेसिया गाने का मिक्चर है. तीनों गानों में से कुछ-कुछ डांस स्टेप्स चुराकर इसमें ऐड किए गए हैं.

किसी ने कहा कि गाने में रणवीर आलिया से बेहतर डांस कर रहे हैं. लोगों ने पुरानी कोरियोग्राफी को कैश करने और रीमेक्स सॉन्ग बनाने पर गुस्सा किया है. 

आलिया भट्ट को ट्रोल करते हुए शख्स का कहना है वो बिल्कुल भी ग्रेसफुल नहीं लग रही हैं. उनमें माधुरी और ऐश्वर्या राय जैसी बिल्कुल भी बात नहीं है.

आइकॉनिक सॉन्ग डोला रे की कोरियोग्राफी सरोज खान ने की थी. इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था. वहीं ढिंढोरा रे को वैभवी मर्चेंट ने कोरियोग्राफ किया है. दर्शन रावल और भूमि त्रिवेदी ने गाना गाया है.