By: Aajtak.in
महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' रिलीज के लिए तैयार है.
आलिया ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू किया था, जिसे करण जौहर ने डायरेक्ट किया था.
कुछ लोगों का इस दौरान कहना रहा कि आलिया भट्ट नेपो किड हैं, उन्हें आसानी से फिल्म मिल गई और वह पॉपुलर भी हो गईं.
पर अब आलिया की को-स्टार चुरनी गांगुली एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतरी हैं. चुरनी का कहना है कि आलिया, नेपोटिज्म के केस में नहीं आती हैं.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में चुरनी, आलिया की मां के रोल में नजर आने वाली हैं.
चुरनी ने न्यूज 18 संग बातचीत में कहा- आलिया एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. उनकी परफॉर्मेंसे काबिले तारीफ है.
"मुझे लगता है कि किसी को आप नेपोटिज्म में तब डालते हो, जब उसकी कोई फिल्म न चली हो. उसमें टैलेंट न हो."
"पर आलिया ने तो खुद को साबित किया है. एक के बाद एक कई फिल्में हिट दी हैं. वह रोल जब परफॉर्म करती हैं तो उसमें एकदम अंदर तक घुस जाती हैं."
"हमने शूटिंग के दौरान कई सीन्स में बदलाव किए जो कि आलिया की साइड से ही आए. उनमें अगर टैलेंट न होता तो शायद फिल्म अच्छी न बन पाती."