आ रहे हैं रॉकी-रानी, सुनाएंगे अपनी प्रेम कहानी, फर्स्ट लुक है फायर

25 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का पहला लुक सामने आ गया है और ये एकदम फायर है.

आ रहे हैं रॉकी-रानी

करण जौहर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणवीर सिंह, रॉकी नाम के शख्स का किरदार निभा रहे हैं. पहले लुक में उनकी एनर्जी देखने लायाक है.

रणवीर के दो लुक्स को शेयर किया गया है. एक में वो शर्टलेस हैं तो दूसरे में लेदर जैकेट पहने टशन दिखा रहे हैं.

अब रॉकी का लुक सामने आया है तो रानी का भी आना ही था. रानी के अवतार में आलिया भट्ट काफी खूबसूरत लग रही हैं.

नाक में नोज पिन और माथे पर बिंदी लगाए आलिया काफी प्यारी लग रही हैं. उन्हें साड़ी में देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं.

डायरेक्टर करण जौहर का कहना है कि जल्द ही वो रॉकी और रानी के परिवार से भी फैंस को मिलवाने वाले हैं.

आज, 25 मई को करण जौहर को फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हो गए हैं. इसी को सेलिब्रेट करने के लिए डायरेक्टर ने फैंस को ये तोहफा दिया है.

फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर और आलिया के साथ सीनियर एक्टर जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र नजर आएंगे.

ये फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. करण जौहर इसके साथ बतौर डायरेक्टर पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.