35 साल छोटी है 80 साल के एक्टर की गर्लफ्रेंड, 7वीं बार बना पिता, दिखाया बेटी का चेहरा

12 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर रॉबर्ट डी नीरो ने हाल ही में खुलासा किया था कि वो 7वीं बार पिता बन गए हैं. 79 साल के एक्टर की इस खुशखबरी से फैंस को झटका लगा.

रॉबर्ट बने पिता

रॉबर्ट डी नीरो और उनकी पार्टनर टिफनी चैन ने अपने घर नन्ही परी का स्वागत किया है. अब एक्टर ने बच्ची के चेहरे का दीदार भी करवा दिया है.

अमेरिका के मॉर्निंग टीवी शो पर रॉबर्ट ने बेटी जिया वर्जीनिया चैन-डी नीरो की पहली झलक दी. उनकी बेटी बेहद क्यूट है.

बेटी की झलक नेशनल टीवी पर दिखाकर एक्टर ने कहा कि उन्होंने इस बच्चे की प्लानिंग अपनी पार्टनर टिफनी के साथ मिलकर की थी.

बेटी जिया, रॉबर्ट डी नीरो की 7वीं संतान है. बेटी को पाने के बाद वो और उनकी पार्टनर टिफनी बेहद खुश हैं.

क्लासिक फिल्म 'गॉडफादर 2' में नजर आए रॉबर्ट के पहले से 6 बच्चे हैं. इसमें उनकी पहली बीवी Diahnne Abbott संग उनकी एक बेटी (51 साल) और बेटा (46) हैं.

1995 में उन्होंने पूर्व गर्लफ्रेंड Toukie Smith के साथ मिलकर जुड़वां बेटों का स्वागत किया था. उनकी एक्स वाइफ Grace Hightower के साथ भी उनके दो बच्चे हैं.

बताया जाता है कि रॉबर्ट की मुलाकात अपनी पार्टनर टिफनी चैन से 2015 में हुई थी. तब वो फिल्म 'द इन्टर्न' की शूटिंग कर रहे थे. 

बीते सालों में कई बार दोनों को साथ देखा गया है. उनके अफेयर के चर्चे भी हुए. अब दोनों अपनी नन्ही परी को पाकर खुश हैं.