6 जून 2025
सोर्स: बैकग्रिड/इंस्टाग्राम/रॉयटर्स
हॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर रॉबर्ट डी नीरो 81 साल की उम्र में अपनी 36 साल छोटी गर्लफ्रेंड टिफनी चेन संग मिलकर 2 साल की बेटी की परवरिश कर रहे हैं.
रॉबर्ट डी नीरो कुल 7 बच्चों के पिता हैं. उनके बच्चों की उम्र 2 से 57 साल तक है. एंटरटेनमेंट टुनाइट के साथ एक्टर ने बच्चों की परवरिश को लेकर बात की.
इस इंटरव्यू में रॉबर्ट ने 2 साल की बेटी जिया के पिता होने को लेकर अपनी टॉप पेरेंटिंग टिप के बारे में बताया. एक्टर ने कहा कि बच्चों को सपोर्ट करना जरूरी है.
उन्होंने कहा, 'सबसे जरूरी चीज बच्चों को सपोर्ट करना है. जब तक वो खुद को नुकसान नहीं पहुंचा रहे, कुछ बर्बाद वाला नहीं कर रहे, आपको उन्हें सपोर्ट करना ही है. और उन्हें पता होना चाहिए कि उनके पास आपका सपोर्ट है.'
जिया के बारे में बात करते हुए रॉबर्ट ने कहा, 'वो बहुत प्यारी है. वो अब 2 साल की हो गई है. वो वक्त के साथ बड़ी होती जाएगी, लेकिन हमेशा प्यारी रहेगी.'
रॉबर्ट डी नीरो और टिफनी चेन की मुलाकात फिल्म 'द इंटर्न' के सेट्स पर 2015 मेन हुई थी. टिफनी एक प्रोड्यूसर हैं. दोनों ने अप्रैल 2023 में बेटी जिया का दुनिया में स्वागत किया था.
रॉबर्ट डी नीरो के करियर की बात करें तो उन्हें फिल्म 'द गॉडफादर 2' से लेकर 'टैक्सी ड्राइवर', 'गुडफेलाज', 'द डियर हंटर', 'द आयरिशमेन' संग अन्य के लिए जाना जाता है. उन्होंने अभी तक 2 ऑस्कर अवॉर्ड जीते हैं.