14 साल छोटी है पत्नी, उम्र के फासले पर बोले 'रोडीज' के रघु राम- मुझे लगा बच्ची...

17 Jan

Credit: Raghu Ram

रियलिटी शो 'रोडीज' के जज रह चुके रघु राम सुर्खियों में हैं. दरअसल, रघु की दोस्ती इटैलियन-कनेडियन क्लासिकल सिंगर नैटली से कुछ समय पहले हुई थी.

पत्नी से 14 साल बड़े हैं रघु राम

नैटली और रघु के बीच 14 साल का अंतर है. दोनों ने साल 2018 में शादी की थी. जबकि रघु तलाकशुदा थे. साल 2020 में दोनों ने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया था.

हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में रघु ने नैटली और उनके बीच के एज गैप पर कहा- मुझे लगा नैटली क्रेजी है और लाइफ के बारे में कुछ नहीं जानती है. 

"वो इंडिया आई. मैंने खुद से कहा, रघु तू स्मार्ट है, क्या तू नैटली के इनोसेंस का फायदा उठाएगा? हम दोनों ही ब्रेकअप का दर्द झेल रहे थे. नैटली के इंडिया आने से पहले भी हम दोनों एक बार मिल चुके थे."

"लोग मुझे देखकर कहते थे कि मैं इंसान को देखकर पहचान लेता हूं, लेकिन वो मेरे बारे में गलत थे. मैंने नैटली को देखकर नहीं पहचाना था."

"मैं सोच रहा था कि आखिर ये इंडिया क्यों आई है. मेरे से क्यों ही बात कर रही है. मैं नैटली के पेरेंट्स से भी मिल चुका था. वो अच्छे इंसान थे. हम दोनों के बीच इतना एज गैप था, लेकिन लगता ही नहीं अब."

"वरना मुझे नैटली को देखकर लगा था कि वो बच्ची है. कैसे चीजों को संभालेगी. लेकिन नैटली बहुत अच्छी लड़की है. आज हम दोनों साथ हैं, खुश हैं."