चहल संग लखनऊ में महवश? पूल में चिल करती दिखीं, वायरल फोटो पर यूजर्स बोले- मान जाओ 

2 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

युजवेंद्र चहल और आरजे महवश का प्यार परवान चढ़ रहा है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि महवश की नई वीडियो को देखने के बाद यूजर्स के कयास हैं.

चहल-महवश फिर आए साथ?

मार्च में चहल का पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक फाइनल हुआ है. तलाक पक्का होने से पहले ही उन्हें आरजे महवश के साथ देखा जाने लगा था. ये सिलसिला अभी भी कायम है.

मंगलवार, 1 अप्रैल को लखनऊ में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच IPL मैच खेला गया. पंजाब की टीम की तरफ से चहल मैदान में उतरे थे. तो महवश को भी शहर में देखा गया.

महवश ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्हें स्विमिंग पूल में एन्जॉय करते देखा जा सकता है. ये पूल लखनऊ के फेमस ताज महल होटल का बताया जा रहा है.

महवश ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'मुझे स्विम करते टाइम लगता है कि मैं बहुत आगे निकल आई हूं. फिर मुड़कर देखती हूं तो उसी जगह पड़े पच पच कर रही होती हूं.' 

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि महवश और चहल कबतक एक दूसरे के साथ अपने रिश्ते को नकारते रहेंगे. वहीं कुछ यूजी के जल्दी मूव ऑन करने से नाराज हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'इसे 2 हफ्ते नहीं लगे मूव ऑन करने में.' दूसरे ने लिखा, 'दोनों एक शहर में हैं फिर भी रिश्ते से मना कर रहे.' एक और ने लिखा, 'भाई को अटेंशन सीकर लड़कियां पसंद हैं.'