22 AUG 2025
Photo: Instagram @rj.mahvash
एक्ट्रेस और आरजे महवश लाइमलाइट में रहती हैं. उनका नाम क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग लंबे वक्त से जोड़ा जा रहा है. दोनों के डेट करने की खबरें हैं.
Photo: Instagram @rj.mahvash
वे एक दूसरे को बस अच्छा दोस्त ही बताते हैं. महवश पर चहल और धनश्री की शादी तोड़ने के आरोप लगते आए हैं. उनकी हर पोस्ट पर लोग चहल का जिक्र करना नहीं भूलते.
Photo: Instagram @rj.mahvash
अब महवश ने इंस्टा पर नई पोस्ट अपलोड की है. क्योंकि ट्रोल्स उनके पीछे पड़े रहते हैं, इसलिए कैप्शन में महवश ने यूजर्स को चेतावनी दे डाली है.
Photo: Instagram @rj.mahvash
महवश फोटो में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान संग नजर आती हैं. दोनों कैमरा के लिए पोज देते नजर आए.
Photo: Instagram @rj.mahvash
कैप्शन में महवश ने लिखा- बस अब की ना किसी ने बदतमीजी, घर से उठवा लूंगी. इतना लिखकर उन्होंने लाफिंग इमोजी बनाई.
Photo: Instagram @rj.mahvash
इसी तस्वीर को महवश ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर लिखा- अब मुंह मत चला देना मुझसे कोई. साथ में एक्ट्रेस ने लाफिंग इमोजी बनाए.
Photo: Instagram @rj.mahvash
फैंस को जहां महवश की चिराग संग फोटो क्यूट लगी है. वहीं हेटर्स यहां भी आ गए. उन्होंने कमेंट कर लिखा- युजी भाई को बता रहा हूं.
Photo: Instagram @rj.mahvash
यूजर्स चहल के सॉरी वाले ग्राफिक्स शेयर कर रहे हैं. दूसरे ने लिखा- युजी भाई को धोखा दे रही हो. किसी ने लिखा- लगता है महवश को यूपी-बिहार में आना है.
Photo: Instagram @rj.mahvash
लोग युजवेंद्र को लेकर सॉरी फील करते दिखे. शख्स ने महवश को ट्रोल करते हुए कहा- ये ज्यादा ही ओवरएक्टिंग करती है. यूजर्स जय बिहार के नारे लगाते दिखे.
Photo: Instagram @rj.mahvash