7 APRIL
Credit: Instagram
युजवेंद्र चहल और RJ महवश के अफेयर में होने की चर्चा जोरों पर है. दोनों को इन दिनों एक दूसरे संग देखा जा रहा है.
हालांकि महवश ने किसी को डेट करने से इनकार किया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने ब्रेकअप पर अपना नजरिया रखा है.
द गुड गर्ल्स शो में महवश ने कहा- ब्रेकअप में आपको अंदाजा नहीं होता कि आप एक इंसान का कॉन्फिडेंस हमेशा के लिए ले डूबते हो.
रिश्ता टूटने के बाद आपकी जिंदगी में एक घाव अंदर तक रह जाता है कि यार शायद मैं अच्छी नहीं थी.
महवश ने अपने आइडल पार्टनर को लेकर बात की. उनकी बस एक डिमांड है. महवश के मुताबिक, उनका मिस्टर राइट फनी होना चाहिए.
वो पार्टनर के बारे में बोलते हुए कहती हैं- बंदा कुछ भी हो या ना हो, मैं लुक्स को लेकर समझौता कर सकती हूं. रोमांस उसे सिखा सकती हूं.
मैं उसे होपलेस रोमांटिक बना सकती हूं. फिल्मी बना सकता हूं. मैं सब कर सकती हूं. पर अगर बंदा फनी ना हो तो... अमीर तो मैं उसे बना दूंगी. तुम बस अपना फन लेकर आओ.
महवश ने लिंकअप रूमर्स पर कहा कि उन्हें लोगों की बातों से फर्क नहीं पड़ता है. उनके मुताबिक, आपको ट्रोल्स से डील करना ही पड़ेगा.