mahvash 1ITG 1743573855891

पार्टनर को लेकर महवश की शर्त, लुक्स-पैसों में कर लेंगी समझौता, बोलीं- रोमांस सिखा दूंगी

AT SVG latest 1

7 APRIL

Credit: Instagram

2 26ITG 1743653494131

युजवेंद्र चहल और RJ महवश के अफेयर में होने की चर्चा जोरों पर है. दोनों को इन दिनों एक दूसरे संग देखा जा रहा है.

महवश ने क्या कहा?

mahvash 3ITG 1743573860107

हालांकि महवश ने किसी को डेट करने से इनकार किया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने ब्रेकअप पर अपना नजरिया रखा है.

mahvash 2ITG 1743573858168

द गुड गर्ल्स शो में महवश ने कहा- ब्रेकअप में आपको अंदाजा नहीं होता कि आप एक इंसान का कॉन्फिडेंस हमेशा के लिए ले डूबते हो.

Snapinsai 479960572 18488691793017880 3916117673855609285 n 1080ITG 1743653301430

रिश्ता टूटने के बाद आपकी जिंदगी में एक घाव अंदर तक रह जाता है कि यार शायद मैं अच्छी नहीं थी.

Snapinstapp 479738973 18489041695017880 28988205508901241 n 1080ITG 1741667977380

महवश ने अपने आइडल पार्टनर को लेकर बात की. उनकी बस एक डिमांड है. महवश के मुताबिक, उनका मिस्टर राइट फनी होना चाहिए.

mahvash 4ITG 1743573863200

वो पार्टनर के बारे में बोलते हुए कहती हैं- बंदा कुछ भी हो या ना हो, मैं लुक्स को लेकर समझौता कर सकती हूं. रोमांस उसे सिखा सकती हूं.

mahvash 5ITG 1741664566348

मैं उसे होपलेस रोमांटिक बना सकती हूं. फिल्मी बना सकता हूं. मैं सब कर सकती हूं. पर अगर बंदा फनी ना हो तो... अमीर तो मैं उसे बना दूंगी. तुम बस अपना फन लेकर आओ.

mahvash 2ITG 1741664451982

महवश ने लिंकअप रूमर्स पर कहा कि उन्हें लोगों की बातों से फर्क नहीं पड़ता है. उनके मुताबिक, आपको ट्रोल्स से डील करना ही पड़ेगा.