21 Apr 2025
Credit: Instagram
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश बीते लंबे समय से डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
आरजे महवश साए की तरह युजवेंद्र चहल संग नजर आती हैं. IPL में भी महवश चहल को खुलकर सपोर्ट कर रही हैं.
महवश कभी युजवेंद्र की तारीफ में पोस्ट शेयर करती हैं, तो कभी मैच में उन्हें मोटिवेट करती नजर आती हैं. दोनों का बॉन्ड जगजाहिर है.
अब बीते दिन पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ. मैच के दौरान आरजे महवश स्टैंड्स में बैठे हुए युजवेंद्र चहल को सपोर्ट करती नजर आईं.
मैच से आरजे महवश की तस्वीर वायरल हो रही है. ब्लैक टॉप, लाइट मेकअप और ओपन हेयर में महवश सुपर स्टनिंग लगीं.
महवश को युजवेंद्र चहल को सपोर्ट करता देख फैंस का मानना है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं, लेकिन रिश्ते को कुबूल नहीं कर रहे हैं.
इससे पहले भी आरजे महवश कई मैचेस में युजवेंद्र चहल को चीयर करती दिखी हैं. ऐसे में दोनों के रिश्ते को कंफर्म ही माना जा रहा है. दोनों की जोड़ी फैंस को भी पसंद आ रही है. वैसे आपको क्या लगता है?