Snapinstapp 483240838 18491531677017880 619780445831672739 n 1080ITG 1741582950125

युजवेंद्र चहल संग रिश्ते की चर्चा, ट्रोल्स को RJ महवश का जवाब, बोलीं- सामने आकर...

AT SVG latest 1

6 April 2025

Credit: RJ Mahvash

rj mahvash 1ITG 1741523572399

बीते कुछ समय से आरजे महवश और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का नाम जोड़ा जा रहा है. महवश भी सोशल मीडिया पर अपनी बात रखती नजर आ रही हैं.

महवश ने दिया जवाब

rj mahvash controversy

साथ ही कई लोग महवश को इस बात को लेकर ट्रोल कर रहे हैं कि युजवेंद्र का अभी तो धनश्री से तलाक हुआ है, क्रिकेटर के साथ लड़का भी दिकने लगी. 

Snapinstapp 469407011 18474753667017880 6105310092050512925 n 1080ITG 1741582926064

इन ट्रोल्स को महवश ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. Yuvaa संग इंटरव्यू में ट्रोल्स के बारे में महवश ने कहा- आपका किसके साथ लिंकअप हो रहा है. 

rj mahvash 2ITG 1741523571020

"आपका किसके साथ क्या हो रहा है. ये बहुत ही ट्रॉमेटाइजिंग है. छोटे शहर से आते हैं. उन लोगों के साथ आप ये सब मत करो. ये गलत बात है."

Snapinstapp 474117065 18488691820017880 9000682406961138611 n 1080ITG 1741582944097

"लोग करते हैं और ऐसा कभी नहीं हो सकता. लोग ट्रोल्स से डील करते हैं. मैं भी कर रही हूं. आपको हमेशा ट्रोल से तो डील करना ही होगा."

Snapinstapp 469006789 18474359704017880 532031669966292167 n 1080ITG 1741586610441

"ट्रोल्स वो फेसलेस लोग होते हैं जो स्क्रीन के पीछे बैठकर बस बकवास लिखते हैं. कुछ आपके आसपास भी होते हैं. आपके दोस्त भी हो सकते हैं जो आपसे जलते होंगे. इसलिए इनसे डील करो."