6 April 2025
Credit: RJ Mahvash
बीते कुछ समय से आरजे महवश और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का नाम जोड़ा जा रहा है. महवश भी सोशल मीडिया पर अपनी बात रखती नजर आ रही हैं.
साथ ही कई लोग महवश को इस बात को लेकर ट्रोल कर रहे हैं कि युजवेंद्र का अभी तो धनश्री से तलाक हुआ है, क्रिकेटर के साथ लड़का भी दिकने लगी.
इन ट्रोल्स को महवश ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. Yuvaa संग इंटरव्यू में ट्रोल्स के बारे में महवश ने कहा- आपका किसके साथ लिंकअप हो रहा है.
"आपका किसके साथ क्या हो रहा है. ये बहुत ही ट्रॉमेटाइजिंग है. छोटे शहर से आते हैं. उन लोगों के साथ आप ये सब मत करो. ये गलत बात है."
"लोग करते हैं और ऐसा कभी नहीं हो सकता. लोग ट्रोल्स से डील करते हैं. मैं भी कर रही हूं. आपको हमेशा ट्रोल से तो डील करना ही होगा."
"ट्रोल्स वो फेसलेस लोग होते हैं जो स्क्रीन के पीछे बैठकर बस बकवास लिखते हैं. कुछ आपके आसपास भी होते हैं. आपके दोस्त भी हो सकते हैं जो आपसे जलते होंगे. इसलिए इनसे डील करो."