20 Apr 2025
Credit: Instagram
आरजे महवश बीते लंबे समय से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.
महवश अक्सर युजवेंद्र संग टाइम स्पेंड करती हुई नजर आती हैं. IPL के दौरान भी महवश, युजवेंद्र की सपोर्ट सिस्टम बनी हुई हैं. अक्सर उन्हें पब्लिकली चीयर करती दिखाई देती हैं.
साथ ही साथ महवश सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. वो हर दिन सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रही हैं.
अब एक बार फिर महवश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ ऐसा लिख दिया है, जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया है.
महवश इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए पोस्ट में किसी को फटकारती नजर आ रही हैं. हालांकि, उन्होंने बिना किसी का नाम लिए ही तंज कसा है.
महवश ने लिखा- एक तो मुझे मूडी लोग समझ नहीं आते. किसी दिन खुद ही अच्छे और किसी दिन खुद ही एटीट्यूड दिखाने लगेंगे.
अरे दीदी...आप प्लीज हमेशा के लिए सड़ जाइए अब, क्योंकि इस बदतमीजी के बाद हमें आपका जॉली मूड देखना भी नहीं है.
महवश ने आगे तंज कसते हुए लिखा- आप पहले अपने दिमाग में क्लियर कर लीजिए कि कौन से लोग अच्छे हैं और कौन से बुरे.
महवश की पोस्ट सोशल मीडिया पर छाई हुई है. लोग उनकी पोस्ट देखकर पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने धनश्री पर तंज कसा है? हालांकि, अब महवश किसे बदतमीज कह रही हैं ये तो वही बता सकती हैं.