'ब्रेकअप इतने गंदे क्यों होते हैं', RJ महवश का प्यार में टूटा दिल? बोलीं- उसे जाने दो

15 April

Credit: Instagram

RJ महवश का नाम जबसे क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग जुड़ा है. वो हर दिन लाइमलाइट में रहती हैं. दोनों के डेट करने की चर्चा है.

ब्रेकअप पर बोलीं महवश

महवश ने इंस्टा पर क्रिप्टिक रील शेयर की है. जिसमें वो ब्रेकअप के बारे में बोल रही हैं. उन्होंने मॉर्डन डेज ब्रेकअप पर बात की है.

महवश ने कैप्शन में लिखा- ''जा, तुझे माफ किया, अब तू यहां है ही नहीं'' वीडियो में वो कहती हैं- आजकल की जनरेशन के ब्रेकअप्स इतने गंदे क्यों होते हैं यार?''

''ब्रेकअप्स को अपनी जिंदगी का सबसे छोटा हिस्सा बनाओ. आधे टाइम हमारी नफरत ही सामने वाले को पछतावा नहीं करने देती कि उसने क्या किया है.''

''तुम्हारी माफी उस बंदे को आधा कर देगी. मुझ पर भरोसा करो, उसे जाने दो. कहानी का आखिरी पन्ना इतना कड़वा क्यों लिख देते हो. ''

''तुम्हें लगता है कि तुम्हारे हाथ में है, पर सब तय है. एक दिन तुम भी आगे बढ़ जाओगे, वो भी. तुम्हारी चॉइस है अपने साथ ईगो, हर्ट रखना चाहते हो या खुशी, माफी और सुकून. ''

उसे कहो- जा तुझे माफ किया, तुझे पाने की कोई ख्वाहिश ही नहीं. महवश का ये इमोशनल मैसेज इंटरनेट पर छाया हुआ है.

लोग उनके वीडियो को युजवेंद्र चहल से लिंक कर रहे हैं. एक ने लिखा- रील चहल भाई के लिए थी. दूसरे यूजर ने लिखा- एक दिन चहल भाई भी आगे बढ़ जाएंगे.

चहल और महवश के अफेयर की खबरें दिसंबर 2024 से आ रही हैं. हाल ही में आईपीएल मैच में चहल को सपोर्ट करने महवश स्टेडियम गई थीं.