RJ महवश ने किया चहल को चीयर, स्टेडियम में देखा IPL मैच, लिखा- तुम स्टार हो

9 APR

Credit: Instagram

RJ महवश और युजवेंद्र चहल के डेटिंग की चर्चा है. हालांकि महवश ने इन खबरों को गलत बताया है.

स्टेडियम में दिखीं महवश

लेकिन दोनों की नजदीकियों को देख यूजर्स ये बात मानने को तैयार नहीं कि वे दोनों सिर्फ दोस्त हैं.

मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला था. चहल पंजाब की टीम में हैं. मैच में उनकी टीम जीती.

महवश अपने करीबी दोस्त चहल को सपोर्ट करने स्टेडियम में पहुंची थीं. वो स्टैंड्स में बैठकर पंजाब किंग्स के लिए चियर अप कर रही थीं.

महवश ने एक रील वीडियो भी बनाई है जिसमें पंजाब किंग्स का फ्लैग लेकर टीम का हौसला बुलंद करती दिखीं.

उन्होंने वीडियो के साथ मैसेज लिखा- गो पंजाब, तुम जीतो या हारो, तुम स्टार हो. कोई फर्क नहीं पड़ता. गो टीम.

सोशल मीडिया पर महवश की स्टेडियम से ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. कई फैंस का कहना है चहल-महवश का रिश्ता पक्का है.

खैर, अब दोनों के बीच क्या रिश्ता है ये वो बेहतर बता सकते हैं. लेकिन इतना जरूर है चहल-महवश इंटरनेट पर हॉट टॉपिक बने हुए हैं.