30 june 2025
Credit: @rj.mahvash
एक्ट्रेस-आरजे महवश पिछले कुछ वक्त खूब सुर्खियों में रही हैं. क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग उनके अफेयर की चर्चा काफी हुई. आईपीएल के दौरान वो स्टेडियम में क्रिकेटर को चीयर करती नजर आईं.
महवश देखते ही देखते लाइमलाइट में आ गईं. मगर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स को उनका फेम उतना खास नहीं रास आया. उन्होंने एक्ट्रेस को लगातार ट्रोल करना शुरू किया. उनका कहना था कि चहल ने महवश का करियर बनाया.
हालांकि कुछ समय पहले ही उन्होंने ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला जिसमें महवश अपनी जर्नी को दिखाती नजर आईं. अब एक्ट्रेस ने अपनी पहचान पर खुलकर बात की है.
महवश का कहना है कि वो दुनियाभर में अपना नाम किसी और के साथ जुड़ने से ज्यादा अपने काम से जानी जाएं. उन्होंने कहा कि वो ट्रोल्स को अब ज्यादा महत्व नहीं देती हैं. वो बस अपने काम पर ध्यान देती हैं.
महवश ने ईटाइम्स को कहा, 'दिक्कत क्या है कि लोग ये नहीं देखते हैं कि हम जो काम करते हैं उसमें हमारे आसपास काफी फेमस लोग भी शामिल होते हैं. तो इससे थोड़ा चीजों को घुमाना आसान हो जाता है और फिर कहानियां बन जाती हैं.'
'मेरा ये मानना है कि अगर आप अपनी तारीफों से खुश होना बंद कर देंगे, तो आपको ट्रोल्स से बुरा लगना भी बंद हो जाएगा. मैं दोनों ही अपने दिमाग में नहीं डालती हूं. मैं किसी की सहमती नहीं चाहती.'
'मैं चीजों को बनाने में विश्वास रखती हूं और सुबह से लेकर रात तक दिल लगाकर मेहनत करने में भरोसा रखती हूं ताकि सबकुछ अपने आप होने लगे.' बता दें कि महवश 'प्यार, पैसा और प्रॉफिट' वेब सीरीज से एक्टिंग डेब्यू कर चुकी हैं.
वो सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाने के साथ-साथ अब एक फिल्ममेकर भी बन चुकी हैं. महवश बहुत जल्द एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म को प्रोड्यूस करती नजर आएंगी.