13 May 2025
Credit: INSTAGRAM
सोशल मीडिया स्टार और RJ महवश वेब सीरीज 'प्यार पैसा प्रॉफिट' के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रही हैं.
अपने शो के इस प्रमोशन के दौरान RJ महवश ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की है.
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि सीरीज में अपने किरदार की तरह ही वह भी प्यार के मामले में कभी-कभी गलत सिलेक्शन कर लेती हैं.
महवश ने यह भी कहा कि असल जिंदगी में 'प्यार में थोड़ा बेवकूफ' होना ठीक है और किसी के प्यार में पड़ने के लिए हमेशा बहुत ज्यादा सोचना जरूरी नहीं होता.
RJ महवश ने कहा कि 'सीरीज में अपने किरदार की तरह ही मैं भी प्यार में बेवकूफ हूं, लेकिन मैं रेड फ्लैग से भी बचती हूं. जब मैं किसी से मिलती हूं तो मेरे स्टैंडर्ड मेरे पैरों तले खिसक जाते हैं. उससे पहले, वे बहुत ऊंचे होते हैं'
गौरतलब है कि स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का तलाक हो चुका है. उसके बाद उन्हें RJ महवश के साथ देखा गया था. जिसके बाद दोनों के रिश्तों की अफवाह उड़ी थी.
धनश्री से तलाक के बाद हाल ही में वह फिर चर्चा में आए जब उन्होंने RJ महवश के लिए के पोस्ट की.
इस पोस्ट में चहल ने RJ महवश को उनके नए शो के लिए बधाई दी थी. चहल ने लिखा कि आरजे महविश आपको बधाई, मुझे आप पर गर्व हैं.
वहीं महवश ने चहल की IPL हैट्रिक के बाद इंस्टाग्राम पर उन्हें बधाई दी थी. महवश ने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि गॉड मोड ऑन है क्या? आपकी ताकत ही आपको योद्धा बनाती है युजवेंद्र चहल सर!