28 Apr 2025
Credit: Instagram
आरजे महवश लंबे समय से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.
आरजे महवश के हर एक पोस्ट को युजवेंद्र चहल संग जोड़ा जाता है, जिसकी वजह से उनके पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं.
अब महवश ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बता रही हैं कि उन्हें कैसे लड़के पसंद हैं.
वीडियो में महवश कहती दिखीं- गोरे लड़के भी प्यारे होते हैं. पर सांवले लड़कों में ना वो चाय में अदरक वाली बात होती है कि अच्छी तो वो वैसे भी लगती है, पर थोड़ा अदरक हो जाए ना तो ओय-होय वाली बात होती है.
डस्की और डार्क लड़के समोसे में पनीर की तरह होते हैं. अगर आपको एक भी मिलता है तो आप बहुत लकी होते हो. हमारी दादी की भाषा में उन्हें गेहुंआ रंग वाले नमकीन चेहरे कहते हैं.
महवश आगे बोलीं- हम हिंदुस्तानी लड़कियों को हमारी चाय और लड़कों का रंग थोड़ा गहरा ही पसंद होता है. प्लीज सांवले लड़कों को बता दो कि हमारी दाल में तड़का हो तुम.
आरजे महवश के इस वीडियो को लोग युजवेंद्र चहल संग जोड़ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बहुत चहल-पहल है...दूसरे ने लिखा- सीधा बोल दो कि चहल पसंद है.
बता दें कि चहल और महवश ने अपनी डेटिंग की खबरों को कंफर्म नहीं किया है, लेकिन दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. IPL में भी महवश जमकर युजवेंद्र चहल को सपोर्ट करती दिख रही हैं.