6 Apr 2025
Credit: Instagram
आरजे महवश बीते लंबे समय से टॉक-ऑफ-द-टाउन बनी हुई हैं. उनका नाम क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से जुड़ रहा है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आरजे महवश ने कड़ी मेहनत करके अपना करियर बनाया है. उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से सपनों के शहर मुंबई में अपना घर भी बनाया है.
महवश ने बताया कि जब उनके पेरेंट्स ने पहली बार मुंबई में उनका घर देखा था, तो उनका रिएक्शन कैसा था.
Yuvaa संग इंटरव्यू में आरजे महवश ने बताया- जब मेरे पेरेंट्स ने पहली बार मेरे घर में एंट्री की, तो उन्होंने कहा- वाओ...ये तुमने खुद से अपने लिए बनाया है.
महवश आगे बोलीं- मतलब आप अपने पैसों का एक टाइम के बाद क्या ही कर लोगे? ज्यादा से ज्यादा आप रोल्स-रॉयस ही खरीदोगे ना. उसके ऊपर की तो कोई गाड़ी ही नहीं आती ना?
आपको पैसा तब खुशी देता है जब आप पहली बार चीजें करते हो. पहली बार मां-बाप को घूमने भेजना. अपने दोस्तों के लिए गिफ्ट्स लेना.
आरजे महवश ने बताया कि गिफ्ट्स देने पर उनके परिवार को जो खुशी होती है, उसे वो शब्दों में बयां नहीं कर सकतीं.
महवश ने इस बात पर भी जोर दिया कि जिंदगी में कुछ बनना जरूरी है, क्योंकि फिर आप अपने करीबियों को खुश कर सकते हैं.
महवश की बात करें तो वो आरजे होने के साथ फिल्म प्रोड्यूसर, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस भी हैं.