युजवेंद्र चहल की इस आदत पर फिदा RJ महवश, तारीफ में बोलीं- वो अपनों के लिए....

17 May 2025

Credit: Instagram

आरजे महवश और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की डेटिंग की खबरें लंबे समय से सुर्खियों में हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे संग नजर आते हैं. 

चहल के बारे में क्या बोलीं महवश?

अपने वेब शो 'प्यार पैसा प्रॉफिट' को प्रमोट करते हुए आरजे महवश ने युजवेंद्र चहल के बारे में भी बात की. महवश ने युजवेंद्र चहल की तारीफों के पुल बांधे. 

दरअसल, आरजे महवश से पूछा गया कि वो युजवेंद्र चहल से क्या चुराना चाहती हैं? इस सवाल पर महवश के जवाब ने हर किसी का दिल जीत लिया.  

इंस्टेंट बॉलीवुड संग बातचीत में महवश ने कहा कि वो युजवेंद्र चहल की अच्छाई और हंबल नेचर लेना चाहेंगी.

महवश बोलीं- युजवेंद्र की अच्छाई और उनका विनम्र स्वभाव. वो सबसे ज्यादा केयरिंग इंसान हैं और अपने लोगों के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं. मैं उनके नेचर को अपनाना चाहूंगी.

बता दें कि युजवेंद्र चहल और आरजे महवश को सबसे पहले क्रिसमस सेलिब्रेशन में साथ देखा गया था, तभी से दोनों की डेटिंग की चर्चा है. 

धनश्री संग तलाक के बीच भी आरजे महवश युजवेंद्र चहल संग टाइम स्पेंड करती हुई दिखाई दीं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तारीफ भी करते दिखाई देते हैं.

हालांकि, आरजे महवश और युजवेंद्र चहल ने अब तक रिश्ते में होने की बात को कंफर्म नहीं किया है. दोनों एक दूसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त ही बताते हैं.