'इंडस्ट्री में साथ सोने से काम मिलता है', जब महवश के पैरेंट्स को रिश्तेदारों ने दिया था ताना

7 APR 2025

Credit: Instagram

अलीगढ़ से आने वालीं आरजे महवश ने इंडस्ट्री में लंबा सफर तय किया है. मामूली सी जॉब करने के बाद उन्होंने फिल्में तक प्रोड्यूस की हैं.

महवश ने दिया करारा जवाब

ये सफर महवश के लिए आसान नहीं था क्योंकि वो एक ऐसे बैकग्राउंड से आती हैं जहां फिल्मी दुनिया को अच्छा नहीं समझा जाता. उनके पैरेंट्स को रिश्तेदारों से ताने तक सुनने पड़े थे. 

हालांकि महवश पर इनका कोई असर नहीं पड़ा. युवा संग बातचीत में वो इसका जिक्र करते हुए करारा जवाब देती भी दिखीं. 

महवश बोलीं- मेरे पिता को एक रिश्तेदार ने कहा था कि अरे वो तो मीडिया में है, अब तो पीती-पिलाती होगी. वहां तो काम भी एक दूसरे के साथ सोने से मिलता है. 

अच्छा अंकल आपने कितने लोगों को सोकर काम दिया है, आप अपना बताइये. मेरे रिश्तेदार बहुत टॉक्सिक हैं. 

इसके बाद महवश कैमरा देखकर कहती हैं- आज आप सुन लो सब, पूरे खानदान की इकलौती लड़की हूं, डिफेंडर निकालने वाली, आ जाओ जितनों को आना है. 

महवश ने आगे बताया कि वो परिवार की इकलौती हैं जिसने इस फील्ड में कदम रखा. वो बोलीं- मेरे लिए कुछ करना जरूरी नहीं था. तब मेरे लिए अलीगढ़ से निकल एक मेट्रो सिटी घूमना ही बहुत बड़ी बात थी. 

मैं निकली थी दिल्ली घूमने के लिए, कॉलेज करना ही जरूरी नहीं था. हम सुनते थे कि दिल्ली की लड़कियां ऐसी होती है, वैसे कपड़े पहनती हैं. तो मैं मेट्रो सिटी घूमने निकली थी. 

हालांकि धीरे-धीरे महवश ने दुनिया की परख की और अपनी एक अलग राह बनाई. उन्होंने अपनी कमाई से मुंबई में अपना आलीशान घर तक बनाया है.