'बॉडीबिल्डर नहीं पतले लड़के पसंद', 1 साल पहले महवश ने दिया था चहल संग रिश्ते का हिंट?

11 March

Credit: Instagram

RJ महवश और युजवेंद्र चहल का रिश्ता क्या कहलाता है, ये सवाल सभी की जुबान पर है. दोनों के डेट करने की चर्चा है.

महवश का वीडियो वायरल

अफेयर की खबरों के बीच महवश के पुराने वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, इन्हें फैंस युजवेंद्र चहल से लिंक कर रहे हैं.

ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें महवश बताती हैं लड़कियां बॉडीबिल्डर से ज्यादा पतले लड़कों को पसंद करती हैं. ये वीडियो 1 साल पुराना है.

वीडियो में महवश कहती हैं- मैं कुछ ऐसा कहने वाली हूं जो फेमस नहीं है. लड़कियों को बॉडीबिल्डर्स के मुकाबले पतले, स्लिम लड़के पसंद होते हैं.

जरूरी नहीं हर लड़की को बॉडीगार्ड चाहिए हो. जो लड़के सोशल मीडिया पर अपनी बॉडी दिखाते हैं वो अक्सर पर्सनल मैसेज कर टिप्स मांगते हैं.

वहीं लड़कियां बड़ी चीजों की तरफ बढ़ चुकी हैं. जैसे उन्हें मोमोज की प्लेट ऑर्डर करना पसंद है. लड़कियों को डेट पर उबले अंडे और सब्जियां मंगाना पसंद नहीं है.

वीडियो को इंस्टा पर शेयर करते हुए महवश ने लिखा था- डियर बिना बॉडी वाली लड़कों, हम हैं. महवश का ये वीडियो देख लोगों का मानना है वो चहल को पसंद करती हैं.

किसी ने लिखा- अच्छा तो ये युजी भाई के लिए था. दूसरे यूजर ने कहा- मतलब ये इतने दिन से चहल के बारे में बात कर रही थी.

एक ने लिखा- तो इसलिए आपने भी युजी भाई को सलेक्ट किया. क्योंकि वो भी दुबले पतले हैं. दूसरे एक यूजर ने पूछा- ये रिश्ता अब पक्का समझें?