10 MARCH
Credit: Instagram
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ लाइमलाइट में हैं. पत्नी धनश्री संग तलाक की खबरों के बीच वो मिस्ट्री गर्ल संग फिर नजर आए हैं.
उनकी मिस्ट्री गर्ल आरजे महवश हैं. रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के फिनाले में दोनों को साथ में देखा गया. उनके डेटिंग की चर्चा तबसे तेज हो गई है.
वे स्टेडियम में टीम इंडिया को चियरअप करते दिखे थे. दोनों साथ में बैठे नजर आए. साथ में उनकी फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
डेटिंग की खबरों पर अभी महवश और युजवेंद्र ने रिएक्ट नहीं किया है. इस बीच महवश का एक पुराना पोस्ट वायरल है, जिसमें उन्होंने युजवेंद्र संग अफेयर को अफवाह बताया था.
इसी साल जनवरी में महवश ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि वो युजवेंद्र को डेट नहीं कर रही हैं.
पोस्ट में लिखा था- कुछ आर्टिकल और अफवाहें इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रही हैं. इन बेबुनियाद अफवाहों को देखकर मुझे हंसी आती है.
किसी अपोजिट जेंडर के शख्स संग दिखो तो इसका ये मतलब है आप डेट कर रहे हैं? मुझे माफ करें, ये कौन सा साल है? आप सभी कितने लोगों के साथ डेटिंग कर रहे हैं?
मैंने 2-3 दिन तक धैर्य रखा, लेकिन मैं किसी भी PR टीम को दूसरों की छवि को कवर करने के लिए मेरा नाम इसमें घसीटने नहीं दूंगी. मुश्किल समय में अपने दोस्तों और परिवार के साथ शांति से रहने दें.
महवश के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो पेशे से रेडियो जॉकी, एक्टर और प्रोड्यूसर हैं. पिछले साल दिसंबर में उन्होंने युजवेंद्र संग क्रिसमस पार्टी की थी.