'तुम चांद देखना, मैं तुम्हें', युजवेंद्र चहल संग डेटिंग की चर्चा, RJ महवश ने कही दिल की बात!

12 Apr 2025

Credit Instagram

आरजे महवश बीते कुछ समय से हेडलाइन्स में हैं. क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग उनके अफेयर की खबरें टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं.

RJ महवश पर फिदा फैंस

Credit: Credit name

युजवेंद्र चहल संग डेटिंग की खबरों के बीच महवश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर की है, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया है. 

नई पोस्ट में महवश ब्लैक सूट में सजी-धजी नजर आ रही हैं. उनके ब्लैक सूट पर व्हाइट एम्ब्रॉयडरी हुई है, जिसने उनके लुक में चार चांद लगा दिए हैं. 

ओपन हेयर और लाइट ग्लोइंग मेकअप में महवश स्टनिंग लग रही हैं. महवश का ट्रेडिशनल लुक देखते ही बनता है.

महवश ने इस लुक में कई दिलकश पोज दिए हैं. महवश की अदाओं पर फैंस दिल हार रहे हैं. वो काफी ग्लो कर रही हैं. 

खूबसूरत फोटोज के साथ महवश ने रोमांटिक कैप्शन भी लिखा है, जो है- तुम चांद देखना और मैं तुम्हें...

आरजे महवश के इस कैप्शन को फैंस युजवेंद्र चहल संग जोड़ रहे हैं. वहीं, कई लोग कमेंट सेक्शन में महवश को भाभी कह रहे हैं.

बता दें कि युजवेंद्र चहल ने हाल ही में अपनी वाइफ धनश्री वर्मा से तलाक लिया है. जिसके बाद ये खबरें सामने आ रही हैं कि वो अब आरजे महवश को डेट कर रहे हैं.

युजवेंद्र चहल ने साल 2020 में धनश्री वर्मा से शादी की थी. शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों का रिश्ता खत्म हो गया है. धनश्री संग तलाक के बाद से चहल का नाम महवश संग जुड़ रहा है. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है.