'पूरी दुनिया में चिल्लाकर बोल सकती हूं चहल हैं टैलेंटेड…' क्यों बोलीं महवश?

20 June 2025

Credit: Instagram

पिछले दिनों एक्ट्रेस महवश और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल खूब चर्चा में रहे. दोनों को आईपीएल के दौरान कई बार साथ देखा गया. ऐसी खबरें सामने आई कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

महवश-चहल का 'अफेयर'

महवश को इस दौरान काफी पॉपुलैरिटी मिली. कई लोगों का कहना था कि चहल संग अफेयर ने एक्ट्रेस का करियर बना दिया है. हालांकि महवश इस बात से बिल्कुल खुश नहीं हैं. उन्होंने अब हेटर्स को तगड़ा जवाब दिया है.

महवश ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है जिसमें उन्होंने चहल से मिलने के पहले की अपनी पूरी जर्नी दिखाई है. उन्होंने कहा कि क्रिकेटर संग नाम जुड़ने से पहले ही वो काफी फेमस हैं. उनका करियर बनाने में किसी का हाथ नहीं है.

महवश ने एक यूजर का कमेंट दिखाते हुए बताया, 'लोग कह रहे हैं चहल ने मेरा करियर बना दिया. मैं 2019 से इस इंडस्ट्री में हूं.' एक्ट्रेस ने बताया कि वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म 'सेक्शन 108' की प्रोड्यूसर हैं.

एक्ट्रेस ने आगे ये भी बताया कि उन्हें काफी पहले से क्रिकेट के बारे में मालूम था. वो पहले स्पोर्ट्स प्रेजेंटर भी रह चुकी हैं और साथ ही कई क्रिकेटर्स से भी उनकी पहचान बनी हुई है.

महवश ने आगे बॉलीवुड सितारों संग अपनी मुलाकात की फोटोज भी दिखाईं. साथ ही अपनी शुरुआती जर्नी का जिक्र करते हुए ट्रोल्स को उसके टैलेंट के बारे में भी बताया.

एक्ट्रेस एक्टिंग से पहले प्रैंक कॉल्स करती थीं जब वो बतौर आरजे काम किया करती थीं.  उन्होंने साथ ही दो किताबें भी लिखी हैं. हाल ही में महवश वेब सीरीज में भी आईं जिसे काफी पसंद किया गया.

महवश ने अंत में 'बॉयफ्रेंड' चहल संग जुड़ रहे अपने नाम पर भी रिएक्ट किया. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें क्रिकेटर पर बहुत गर्व है. अगर उनका बस चले तो वो पूरी दुनिया में चीख-चीखकर बोलें कि वो युजवेंद्र चहल को जानती हैं.

महवश ने जाते-जाते अपने फनी अंदाज में ट्रोल्स को फटकार लगाई कि वो उनकी लाइफ से ज्यादा खुद की लाइफ पर ध्यान दें. साथ ही वो एक्ट्रेस के करियर पर भी सवाल उठाना भी बंद करें जिसके लिए लोग उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं.

बता दें, महवश और चहल पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच के दौरान साथ नजर आए थे. इसके बाद दोनों आईपीएल में भी साथ ट्रैवल करते दिखे. महवश ने स्टेडियम जाकर क्रिकेटर को सपोर्ट भी किया.