कितनी तगड़ी कमाई करती हैं RJ महवश? दिया हिंट, बोलीं- जितना पैसा पूरे महीने...

12 APR 2025

Credit: Instagram

आरजे महवश लंबे समय से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.

चर्चा में RJ महवश की पोस्ट

मगर इस बात में कोई दो राय नहीं है कि महवश ने कड़ी मेहनत से इंडस्ट्री अपना नाम कमाया है. वो एक फेमस आरजे होने के साथ एक एक्ट्रेस, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं.

अब आरजे महवश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद लोग उनकी सोशल मीडिया से होने वाली कमाई का अंदाजा लगाने लगे हैं. 

अपनी पोस्ट में महवश ने बताया कि वो एक इंस्टाग्राम स्टोरी या पोस्ट का इतना ज्यादा चार्ज करती हैं, जिसका आधा अमाउंट भी कॉरपोरेट कंपनी अपने कर्मचारियों को नहीं देतीं. 

आरजे महवश ने अपनी पोस्ट में लिखा- जितना पैसा पूरे महीने का देकर, ये ऑफिस वाले बेइज्जती के चांटे देते थे हर रोज...उतने में तो मैं अब एक स्टोरी भी नहीं देती. 

महवश ने लोगों से अपील करते हुए कहा- आप अपने नए जॉइनर के लिए वो एक इंसान बने रहें जो आप चाहते थे कि जब आप ने जॉइन किया था तब वो आपके पास होते. काइंड रहें...ये बिल्कुल फ्री है.

आरजे महवश की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है. पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं, कई लोग महवश की पोस्ट से सोशल मीडिया से होने वाली उनकी कमाई का भी अंदाजा लगा रहे हैं. वैसे आपको क्या लगता है?