19 Aug 2025
Photo: Instagram/@rj.mahvash
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की गर्लफ्रेंड और आरजे महवश ने मुंबई में हो रही भारी बारिश को लेकर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लोगों को बाहर न निकलने की हिदायत भी दी.
Photo: Instagram/@rj.mahvash
मुंबई के कई हिस्सों में काफी दिनों से लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. महवश ने बताया कि वो बारिश में फंस गई थीं और ये डरावना एक्सपीरियंस था.
Photo: Instagram/@rj.mahvash
बारिश के बाद रोड की हालत दिखाते हुए महवश ने लिखा, 'मुंबईवालों प्लीज सेफ रो. बाहर मत जाओ. बहुत बुरा फंसकर आ रही हूं मैं भी.'
Photo: Instagram/@rj.mahvash
उन्होंने आगे लिखा, 'ये बिल्कुल सेफ नहीं है और डरावना है. घर पर रहो. बारिश रुक ही नहीं रही हैं 4 दिन से.' बता दें कि मुंबई में भारी बारिश के चलते यातायात के साथ-साथ ट्रेन, फ्लाइट भी डिले हो रही हैं.
Photo: Instagram/@rj.mahvash
आरजे महवश का नाम लंबे वक्त से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से जोड़ा जा रहा है. दोनों को कई बार साथ वक्त बिताते देखा जा चुका है. चहल ने महवश को अपनी खास दोस्त भी बताया था.
Photo: Instagram/@rj.mahvash
हाल ही में महवश ने अपना एक्टिंग डेब्यू भी किया है. उन्हें एमएक्स प्लेयर की सीरीज 'प्यार पैसा प्रॉफिट' में देखा गया था. उनके काम को तारीफ भी मिली थी.
Photo: Instagram/@rj.mahvash