'आंखों में खुशी के आंसू...', RJ महवश को मिला अवॉर्ड, हुईं इमोशनल, युजवेंद्र चहल ने किया रिएक्ट

6 AUG 2025

Photo: Instagram @rj.mahvash, @yuzi_chahal23

आरजे महवश के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. वो करियर में काफी अच्छा कर रही हैं.

चर्चा में युजवेंद्र का कमेंट

Photo: Instagram @rj.mahvash

आरजे महवश को अब 'इमरजिंग फिल्म प्रोड्यूसर और एंटरप्रेन्योर' के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. 

Photo: Instagram @rj.mahvash

महवश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट साझा करके फैंस संग गुडन्यूज शेयर की. फोटोज में वो अपना अवॉर्ड रिसीव करती हुई नजर आईं. महवश की स्माइल उनकी खुशी जगजाहिर कर रही है. 

Photo: Instagram @rj.mahvash

महवश ने कैप्शन में लिखा- नियत साफ मंजिल आसान. खुश हूं, आंखों में खुशी के आंसू हैं. मुझे उन सभी चीजों पर गर्व है, जिनके लिए मैंने इतनी मेहनत की है और उन चीजों पर भी गर्व है, जो मुमकिन नहीं हो पाईं, ताकि बेहतर चीजें हो सकें.

Photo: Instagram @rj.mahvash

'बस एक बात याद रखना, भगवान जरूर देता है, जल्दी या बाद में.. भगवान आपके इरादों को फल देता है. मतलब यही है- नियत साफ, मंजिल आसान.' 

Photo: Instagram @rj.mahvash

आरजे महवश की इस पोस्ट पर युजवेंद्र चहल ने भी रिएक्ट किया है. युजवेंद्र ने कैप्शन में महवश को बधाई दी और साथ में एविल आई इमोजी भी बनाई.

Photo: Instagram @yuzi_chahal23

रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश की पोस्ट पर युजवेंद्र चहल के कमेंट ने लोगों को ध्यान खींच लिया है. उनके कमेंट की चर्चा हो रही है.

Photo: Instagram @rj.mahvash

बता दें कि डेटिंग की चर्चा के बीच आरजे महवश और युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को खुल्लम खुल्ला सपोर्ट करते हैं. 

Photo: Instagram @rj.mahvash

हालांकि, रिलेशनशिप को उन्होंने अब तक ऑफिशियली एक्सेप्ट नहीं किया है. दोनों एक दूसरे को अच्छा दोस्त ही बताते हैं. 

Photo: Instagram @yuzi_chahal23